India News (इंडिया न्यूज), IPS officers transferred: बिहार में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कुंदन कृष्णन का है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
Bihar NMMS 2025: स्कालरशिप परीक्षा के लिए आवेदन की बढ़ाई गई डेट, 7 दिसंबर तक पंजीकरण
IPS officers transferred
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक (मुख्यालय) के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वह अब महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा के पद पर रहेंगे। वहीं, विवेक कुमार को भागलपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। इसके साथ ही, भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद को विशेष कार्य बल (एसटीएफ), पटना का डीआईजी नियुक्त किया गया है।
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज दराद को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है। वह विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का पद भी संभालेंगे। वर्तमान में विधि-व्यवस्था के एडीजी संजय सिंह को प्रशिक्षण विभाग का एडीजी बनाया गया है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालीन को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के महानिरीक्षक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।