होम / बिहार / हजारीबाग से पटना ले जा रहे 50 लाख रुपए के गांजे के साथ, तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग से पटना ले जा रहे 50 लाख रुपए के गांजे के साथ, तस्कर गिरफ्तार

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : November 28, 2024, 11:02 am IST
ADVERTISEMENT
हजारीबाग से पटना ले जा रहे 50 लाख रुपए के गांजे के साथ, तस्कर गिरफ्तार

Jamui Raid

India News (इंडिया न्यूज), Jamui Raid: झारखंड के हजारीबाग से एक ट्रक में छिपाकर 50 लाख रुपए का गांजा जमुई के रस्ते पटना ले जा रहे एक तस्कर को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना डुमरी चेक पोस्ट के पास हुई, जहां उत्पाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर

उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि पैक्स चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है। बुधवार की रात को भी जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसकी गहन जांच की।

Sambhal Violence: कई बड़े सवाल और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

जुट के बोरे के अंदर छुपाया था गांजा

जांच के दौरान ट्रक में जुट के बोरे के अंदर छुपाकर रखा गया 50 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि तस्कर गांजे को बड़े ही चालाकी से छिपाकर ले जा रहा था, ताकि पुलिस की नजरों से बच सके। उत्पाद पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि राज्य को ड्रग्स और अन्य अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।

आरोपी नवी मुंबई का है निवासी

गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी नवी मुंबई का निवासी अमोल गायकवाड़ है। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। अमोल गायकवाड़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सीएम यादव का ब्रिटेन दौरा, 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव और सनातन संस्कृति का प्रचार

Tags:

Bihar NewsBihar PoliceHindi NewsIndia newsindia news hindiJamui Raidlatest newstop newstreanding news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT