India News (इंडिया न्यूज), Jamui Raid: झारखंड के हजारीबाग से एक ट्रक में छिपाकर 50 लाख रुपए का गांजा जमुई के रस्ते पटना ले जा रहे एक तस्कर को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना डुमरी चेक पोस्ट के पास हुई, जहां उत्पाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडेय ने बताया कि पैक्स चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है। बुधवार की रात को भी जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसकी गहन जांच की।
Jamui Raid
Sambhal Violence: कई बड़े सवाल और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
जांच के दौरान ट्रक में जुट के बोरे के अंदर छुपाकर रखा गया 50 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि तस्कर गांजे को बड़े ही चालाकी से छिपाकर ले जा रहा था, ताकि पुलिस की नजरों से बच सके। उत्पाद पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि राज्य को ड्रग्स और अन्य अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।
गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी नवी मुंबई का निवासी अमोल गायकवाड़ है। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। अमोल गायकवाड़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीएम यादव का ब्रिटेन दौरा, 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव और सनातन संस्कृति का प्रचार