Hindi News / Bihar / Jan Suraj Party Is Being Run By A Company Jdus Sharp Attack On Prashant Kishor

Bihar Politics: "कंपनी चला रही है जन सुराज पार्टी", प्रशांत किशोर पर JDU का तीखा हमला,

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है। जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बड़ा हमला बोला है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि धंधा कर […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है। जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बड़ा हमला बोला है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि धंधा कर रहे हैं। उन्होंने 8 बिंदुओं में प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी पार्टी की वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल उठाए।

Gaya Howrah Express: हो गई बड़ी अनहोनी! गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की दर्दनाक मौत

प्रशांत किशोर पर नीरज कुमार ने बोला हमला

रज कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र की आड़ में कंपनी राज स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जन सुराज अभियान कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि एक व्यवसायिक प्रोजेक्ट है, जिसे एक कंपनी चला रही है। JDU ने सवाल उठाया कि आखिर जन सुराज अभियान के लिए पैसा कहां से आ रहा है और कौन इसका खजाना भर रहा है?

बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स पर खूब बरसेगा पैसा, BSEB की ओर से मिलने वाला इनाम चौंका देगा

Bihar Politics

उन्होंने मांग की कि प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का अकाउंट नंबर सार्वजनिक करें, जिससे साफ हो सके कि फंडिंग कहां से हो रही है। JDU प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कोई भी कंपनी किसी राजनीतिक दल को संचालित नहीं कर सकती। उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर की पार्टी को कोई कॉरपोरेट फर्म चला रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को दी चुनौती

नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सच में जनता के लिए राजनीति कर रहे हैं, तो अपनी पार्टी की फंडिंग से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक करें। बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर और JDU के बीच यह तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि प्रशांत किशोर इस हमले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

सहरसा में पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद बदमाशों ने उड़ाए 22 हजार रुपये

Tags:

Bihar politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue