Hindi News / Bihar / Jp Nadda In Bihar Nadda Drank Tea At Dalit Bjp Workers House Launched Membership Campaign

JP Nadda in Bihar: नड्‌डा ने दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर पी चाय, सदस्यता अभियान चलाया

India News Bihar (इंडिया न्यूज़),JP Nadda in Bihar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं। आज (7 सितंबर) उनका दूसरा दिन है। जेपी नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार की सुबह पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां जेपी नड्डा […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज़),JP Nadda in Bihar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं। आज (7 सितंबर) उनका दूसरा दिन है। जेपी नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार की सुबह पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां जेपी नड्डा समेत सभी नेताओं ने माथा टेका। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुसूचित जाति के परिवारों के बीच जाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सियासी खेल भी देखने को मिला। वे एक दलित परिवार के घर गए, चाय की चुस्की ली और सियासी तीर चलाए।

दरअसल, जेपी नड्डा पटना सिटी के खाजेकला स्थित दलित बस्ती में पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे। सभी ने चाय पी। इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह देखने को मिला। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Bihar Weather News Today: होली पर सताएगी गर्मी और तेज हवाएं, बिहार में पारा 35 के पार, रात में भी छूट रहा पसीना

Politics News: BJP ज्वाइन करने वाले निर्दलीय विधायक की सदस्यता पर मंडराया खतरा

सैकड़ों लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा अनुसूचित जाति के परिवारों के बीच चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने खाजेकला स्थित दलित बस्ती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जेपी नड्डा ने कहा कि आपने किसी पार्टी में नहीं देखा होगा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष एक साथ सदस्यता अभियान चला रहे हों। ऐसा सिर्फ भाजपा में ही होता है। हमारा लक्ष्य 10 करोड़ सदस्य बनाने का है।

बता दें कि आज जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे के तहत मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रहेंगे। वे दोनों जगहों पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे दरभंगा के शोभन में बनने वाले एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

Sarita Vihar Flyover: सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना

Tags:

Bihar NewsBihar politicsBJPIndia news BiharJP Naddapatna newsrjd

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue