होम / बिहार / Khan Sir: BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर आए चर्चा में! हिरासत वाली खबर पर पुलिस का आया बयान

Khan Sir: BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर आए चर्चा में! हिरासत वाली खबर पर पुलिस का आया बयान

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 7, 2024, 2:39 pm IST
ADVERTISEMENT
Khan Sir: BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर आए चर्चा में! हिरासत वाली खबर पर पुलिस का आया बयान

Khan Sir came into limelight amid BPSC protest

India News (इंडिया न्यूज), Khan Sir: बिहार के चर्चित शिक्षकों में शामिल खान सर एक बार फिर आजकल सुर्खियों में हैं। जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी परीक्षार्थियों द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जारी है। इसी दौरान खान सर भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरे हैं। बता दें, इस बीच सोशल मीडिया पर उनके हिरासत में लिए जाने की खबर पर छात्रों और उनके समर्थकों के बीच जमकर हड़कंप मचा दिया।

Look Back 2024: इस साल दीपिका-रणवीर से लेकर यामी-आदित्य समेत इन 8 सेलेब कपल्स के घर आईं खुशियां, बने मम्मी-पापा

समर्थकों ने मचाया बवाल

ऐसे में, सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है। उनकी कोचिंग संस्थान, खान ग्लोबल स्टडीज, के ऑफिशियल अकाउंट से भी उनके कस्टडी में किए जाने की जानकारी पहुंचाई गई। इस खबर से छात्रों में नाराजगी बढ़ गई। दूसरी तरफ, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि खान सर को हिरासत में नहीं लिया गया है। राजधानी पटना में पुलिस के अनुसार, खान सर खुद ही पुलिस स्टेशन आए थे, क्योंकि हिरासत में लिए गए छात्रों के लिए वह समर्थन जताना चाहते थे। पुलिस ने आगे बताया कि, उन्हें कई बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

छात्रों के समर्थन में उतरे थे खान सर

इस प्रदर्शन के दौरान खान सर स्टूडेंट के हित में उतरकर आवाज में आवाज मिलाई। बता दें, खान सर बिहार के उन शिक्षकों में शामिल हैं, जो अक्सर छात्र हितों के लिए आवाज उठाते हैं। बीपीएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर चल रहे इस प्रदर्शन में भी उनका समर्थन छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा के रूप में साबित होगा। हालांकि, पुलिस और कोचिंग संस्थान के बीच बयानों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल, पटना पुलिस ने खान सर के हिरासत में लिए जाने की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध! 10 बेड का ICU बनकर तैयार

Tags:

Bihar NewsBihar PoliceBPSCIndia newsIndia News BRKhan Sirlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT