Hindi News / Bihar / Lalu Yadav Lalu Yadavs Family In Trouble Tej Pratap Rabri Devi And Other Family Members Will Be Shocked Now Ed Has Sent Such A Notice

मुश्किल में पड़ा लालू यादव का परिवार! तेजप्रताप, राबड़ी देवी समेत खानदान का चकरा जाएगा अब सर; ED ने भेज दिया ऐसा नोटिश

Lalu Yadav: यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियों के बदले जमीनें लीं और अपने पद का दुरुपयोग किया। यह घोटाला सामने आने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसकी जांच कर रहे हैं।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव को समन जारी किया है। इस मामले में राबड़ी देवी और तेज प्रताप को आज, यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जबकि लालू यादव को बुधवार को पटना के जोनल ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियों के बदले जमीनें लीं और अपने पद का दुरुपयोग किया। यह घोटाला सामने आने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसकी जांच कर रहे हैं। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी को खंगाल रही है और इसी के तहत लालू यादव और उनके परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिछले महीने इस मामले में अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती की कई बार कोर्ट में पेशी हो चुकी है। हाल ही में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और उनकी बेटी को अदालत से जमानत मिली थी। उसी दौरान कोर्ट ने लालू यादव को पेश न होने की छूट दी थी, लेकिन अब ईडी ने उन्हें सीधे समन जारी कर दिया है।

Bihar Weather Today: मौसम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव! बिहार में बारिश और ओलों से सुहाना रहेगा माहौल लेकिन इस दिन से सताएगी गर्मी, यहां लें अपडेट

Lalu Yadav: मुश्किल में पड़ा लालू यादव का परिवार! तेजप्रताप, राबड़ी देवी समेत खानदान का चकरा जाएगा अब सर

UP Gold Rate Today: सोने के दाम फिर से धड़ाम, ऐसे चेक करें लेटेस्ट प्राइस; हॉलमार्क और शुद्धता की पहचान

ईडी ने क्या कहा ?

ईडी का कहना है कि उन्हें इस मामले में कई सवालों के जवाब चाहिए, इसलिए पहले लालू यादव और फिर उनके परिवार के सदस्यों को बुलाया गया है। यह जांच रेलवे में हुए कथित भ्रष्टाचार और जमीन के बदले नौकरी देने की गड़बड़ियों पर केंद्रित है। अब देखना होगा कि लालू यादव इस समन का पालन करते हैं या नहीं। अगर वे पेश नहीं होते हैं, तो ईडी उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर सकती है।

धरती नहीं यहां उतरेगी Sunita Williams की अंतरिक्ष यान, घर वापसी में लगेगा इतना समय, यहां देख सकते हैं लाइव

 

Tags:

lalu yadavLand for Jobs scamTejashwi Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue