Hindi News / Bihar / Looting Of Diesel Due To Leakage In Iocl Pipeline An Atmosphere Of Chaos Among The Villagers

IOCL पाइपलाइन में लीकेज से डीजल की मची लूट! ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल

India News (इंडिया न्यूज), Loot in IOCL: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) बरौनी की पाइपलाइन में लीकेज के चलते हजारों लीटर डीजल की लूट मच गई। जानकारी के मुताबिक, बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास पाइपलाइन में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ऐसे में, ग्रामीण प्लास्टिक की बोतल और […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Loot in IOCL: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) बरौनी की पाइपलाइन में लीकेज के चलते हजारों लीटर डीजल की लूट मच गई। जानकारी के मुताबिक, बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास पाइपलाइन में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ऐसे में, ग्रामीण प्लास्टिक की बोतल और गैलन लेकर बड़ी मात्रा में डीजल ले जाते देखे गए।

Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव से पहले देवेंद्र यादव ने किया बड़ा वादा, पुनर्वास कॉलोनियों के लाखों निवासियों को मालिकाना हक

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Looting of diesel due to leakage in IOCL pipeline

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात डीजल चोरों ने पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर चोरी की थी। बता दें, घटना की पुष्टि IOCL के अधिकारियों ने की। हालांकि, लीकेज के कारण मंगलवार को लगभग 200 मीटर लंबा पइन डीजल से भर गया था। जांच के दौरान, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत IOCL अधिकारियों से की, जिसके बाद मरम्मत का काम किया गया। इसके बावजूद, बुधवार की रात फिर लीकेज होने से पइन में डीजल भर गया, जैसे ही ग्रामीणों को डीजल भरने की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। इसके अलावा, प्लास्टिक की बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाते हुए लोगों को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।

IOCL अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

बता दें, डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पाइपलाइन से डीजल की सप्लाई बंद कराई और आगजनी की आशंका को देखते हुए पाउडर का छिड़काव करवाया। साथ ही, स्थानीय लोगों ने कहा कि पाइपलाइन में लीकेज IOCL अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। पिछले दो दिनों से लीकेज की समस्या बनी हुई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में, IOCL की टीम ने अब पाइपलाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया है और डीजल की चोरी की जांच शुरू कर दी है।

राणा स्टील फैक्ट्री में GST टीम पर हुआ बड़ा हमला, शीशे तोड़कर की धक्का-मुक्की

Tags:

Bihar PoliceIndia newsIndia News BRlatest india newsLoot in IOCLtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue