India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Mallikarjun Kharge Row: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है। एनडीए नेताओं ने मंगलवार को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस को अपने इतिहास की परवाह नहीं है, तभी वह इस तरह के बयान दे सकती है। कांग्रेस की पिछली केंद्र सरकार द्वारा बार-बार चुनी हुई राज्य सरकारों को गिराने की कोशिश अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एक ऐसी पार्टी जिसने लगातार छोटे दलों को तोड़ा हो और राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिराया हो, उसे इस तरह की टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम उनकी (कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए) स्थिति समझ सकते हैं। वे ‘परिवारवाद’ की भ्रष्ट मानसिकता से ग्रसित हैं। वे ‘युवराज’ की हर बात सुनते हैं और उनके कहने पर उठते-बैठते भी हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि सभी उनके जैसे बनें।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा लोकतंत्र का सम्मान करती है और संविधान में विश्वास करती है तथा सभी संवैधानिक संस्थाओं के साथ काम करती है। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर ऐसी टिप्पणी करना उनके लिए गलत है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष को दबाने और चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए वह विधायकों को बकरियों की तरह खरीदते हैं और उन्हें खिलाते हैं और फिर उन्हें मार देते हैं। झारखंड में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला।