India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics:अमेरिका द्वारा भारत को दी जाने वाली 1.82 अरब रुपए की आर्थिक सहायता पर रोक लगाने के फैसले ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा देकर अमेरिका में प्रचार किया, लेकिन अब उसी ट्रंप सरकार के चलते भारत को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
‘ट्रंप के लिए प्रचार किया, लेकिन भारत को ही नुकसान’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “पीएम मोदी अमेरिका जाकर ट्रंप के समर्थन में बोले थे, लेकिन ट्रंप के सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा घाटा भारत को ही हुआ है।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “मोदी जी अमेरिका से बड़ी-बड़ी बातें करके लौटे, लेकिन वहां सरकार बनने के बाद भारत के नागरिक जंजीरों में जकड़े हुए यहां आए।” RJD प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि अगर मोदी सरकार को ट्रंप से इतनी अच्छी दोस्ती थी, तो फिर भारत को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक क्यों लग गई? उन्होंने कहा, “मोदी जी को अब देश को जवाब देना चाहिए कि आखिर ये क्या हो रहा है?”
लालू का महाकुंभ बयान बना बवाल, भाजपा ने कहा- ‘पूजा-पाठ वाले नेता को क्या हो गया?’
महाकुंभ पर भी RJD का वार
महाकुंभ को लेकर लालू यादव के बयान पर सफाई देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि “सरकार की लापरवाही के कारण पहले प्रयागराज और फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोग मारे गए, जिनमें बिहार के लोग भी शामिल थे।” उन्होंने सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है, जबकि आम जनता भगवान भरोसे है।”
मोदी सरकार की नीतियों पर हमला तेज
RJD ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है। अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत करने का दावा करने वाले मोदी जी अब देश को बताएं कि भारत की आर्थिक मदद क्यों बंद की गई?”इस मुद्दे को लेकर विपक्ष अब सरकार से सीधे जवाब मांग रहा है। सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार इस झटके से उबरने के लिए कोई नया कदम उठाएगी, या फिर विपक्ष को एक और हमला करने का मौका मिलेगा?