India News(इंडिया न्यूज),शयामानंद सिंह, Bihar-Bhagalpur:बिहार के भागलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमे केवल के फोन छीनने पर पत्नी घर छोड़ कर फरार हो गई। मामला पुलिस स्टेशन पहुँचने के बाद भी अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
भागलपुर पांच बच्चे की माँ को उसके पति ने मोबाइल पर किसी अन्य लोगों से बात करने से रोका फिर मोबाइल छीन लिया। उसके बाद दूसरे लोगों से मोबाइल पर बात करने का विरोध किया तो महिला अपने पांच बच्चे को छोड़ कर फरार हो गई। महिला कई दिनों से गायब है, इसकी सूचना को लेकर उनके पति वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत नवगछिया स्थित इस्माइलपुर थाने में की।
- पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
- Bihar Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किस पार्टी को मिले कितने सीट
पुलिस की जांच
उनका कहना है ”वहां कुछ भी रिस्पांस नहीं मिला, उल्टे मुझे वहां से डाट डपट कर भगा दिया गया”। पीड़ित पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कई दिनों से अपनी पत्नी पर शक था कि वह मोबाइल पर किसी से बात करती है बस इसी का विरोध किया था और मोबाइल छीन लिया था। मेरी पत्नी तकरीबन 15 दिनों से घर से गायब है, हम लोगों ने आस पड़ोस के साथ-साथ रिश्तेदारों से भी बात की लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। ताजा मामला भागलपुर के नवगछिया स्थित ईस्माइलपुर का है।
अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है।