India News (इंडिया न्यूज़), Nalanda News: नालंदा में मंगलवार की रात करीब 10 की संख्या में बदमाशों ने घर में घुसकर दम्पत्ति को बंधक बनाते हुए मारपीट एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव का है। लूटपाट एवं मारपीट की घटना नवल प्रसाद के घर में हुई है। मारपीट की घटना में नवल प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोट लगी है। जिन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नवल प्रसाद की पत्नी श्यामपुरी देवी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी एक ही कमरे में सोए हुए थे। तभी अचानक देर रात छत पर से करीब 10 की संख्या में बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाश ने पहले उन्हें जबरदस्ती पकड़ लिया और खींचकर कमरे से बाहर लेकर चले गए। जहां आंख में पट्टी बांध दी तो वहीं मुंह में कपड़ा ठूस कर पीटने लगे, हाथ और पैर भी रस्सी से बांध दिया। अंदर कमरे में बदमाश उनके पति की पिटाई कर रहे थे। जिसके कारण वे चीख चिल्ला रहे थे।
जाते जाते बदमाश उनके कान के झुमके भी छीन लिए और मुख्य दरवाजे से सभी फरार हो गए। किसी तरह से वह खुद को बंधन मुक्त की इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की इस बात की सूचना दी। तब जाकर उन्हें और उनके पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भूमि विवाद को लेकर 16 दिनों के अंदर दूसरी बार घर मे घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। 28 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर यह पूरी घटना हुई है।
इसके पूर्व 11 सितंबर की रात्रि में 3 की संख्या में हरवे हथियार से लैश होकर बदमाश घर में घुस गए थे और मारपीट की थी जिसमें नवल प्रसाद और उनकी पत्नी श्यामकुरी देवी जख्मी हो गई थी। इस मामले में रहुई थाना क्षेत्र के इतासंग निवासी मुकेश कुमार एवं 2 अज्ञात को आरोपित कर मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। जिसके कारण दूसरी बार घर में घुसकर मुकेश और उसके गुंडों ने मारपीट की घटना को फिर से अंजाम दिया है।
वहीं इस मामलें में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चन्द्र ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…