Hindi News / Bihar / Nitish Kumar Kick Them Out What Happened That Nitish Kumars Fierce Form Came Out Voting Public Will Tremble After Watching The Video

'बाहर कीजिए इनको'…ऐसा क्या हुआ जो नीतीश कुमार का निकल आया रौद्र रूप? Video देखकर कांप जाएगी वोट देने वाली जनता

सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर नीतीश कुमार के भड़कने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर नीतीश कुमार ने कहा, 10 साल में धरती नष्ट हो जाएगी।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar: बिहार में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। दरअसल, राजद विधायक सुदय यादव मोबाइल देखकर सदन में सवाल पूछ रहे थे। इस पर सीएम भड़क गए। सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर नीतीश कुमार के भड़कने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर नीतीश कुमार ने कहा, 10 साल में धरती नष्ट हो जाएगी।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सदन में मोबाइल देखकर नीतीश कुमार के भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार को ऐसा रूढ़िवादी मुख्यमंत्री मिला है जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी भी है।

‘नहींं संभल रही गद्दी तो बेटे को बनाए CM’ नीतीश कुमार के इस कारनामे पर तिलमिलाई राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ने भी ली इस अंदाज में चुटकी

फ्रांस ने अमेरिका को ही क्यों दी थी स्टैच्यु ऑफ लिबर्टी? अब हो रही है लौटाने की मांग, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

मोबाइल के इस्तेमाल पर सीएम भड़के

नीतीश कुमार ने कहा कि विधायकों को सदन में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मोबाइल पर प्रतिबंध है, लोगों को याद दिला दीजिए। जो भी मोबाइल लेकर आएगा, उसे बाहर फेंक दिया जाएगा। आरजेडी विधायक के बारे में उन्होंने कहा, यह कोई बड़ी बात नहीं है कि वह मोबाइल देखकर बात कर रहे हैं, अध्यक्ष जी आप उन्हें बता दीजिए कि कोई मोबाइल लेकर नहीं आया है। यह मोबाइल 5-10 साल पहले ही इतना बढ़ गया है। अब ऐसा लग रहा है कि धरती 10 साल नहीं, 10 साल पहले ही खत्म हो जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, पहले हम भी 2019 तक मोबाइल खूब देखते थे, अब बंद कर दिया है। मोबाइल पर प्रतिबंध है, कोई भी मोबाइल लेकर आएगा तो उसे बाहर फेंक दिया जाएगा। अपनी बात कहिए, मोबाइल लेकर क्यों खड़े हैं।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, नीतीश कुमार कहते हैं कि मोबाइल की वजह से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी। पर्यावरण की दृष्टि से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देने की व्यवस्था की गई है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे अपने मोबाइल या टैब पर देखकर पूछना होगा लेकिन बिहार के कंप्यूटर अनपढ़ मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार को ऐसा रूढ़िवादी और पुराना मुख्यमंत्री मिला है जो तकनीक के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी भी है। निंदनीय!

राजद विधायक पूछ रहे थे सवाल

सदन में राजद विधायक सुदय यादव खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे। सरकार की मंत्री लेशी सिंह उनके सवाल का जवाब दे रही थीं। लेशी सिंह जवाब दे रही थीं, तभी नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए और मोबाइल के इस्तेमाल पर भड़क गए। मोबाइल देखने के बाद उन्होंने उन्हें जमकर डांटा। आपको बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी कई कार्यक्रमों में कह चुके हैं कि धरती नष्ट हो जाएगी। वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते। आजकल हर कोई मोबाइल से काम कर रहा है।

जब एक नन्ही सी गौरैया ने चीन के 4.5 करोड़ लोगों को उतार दिया मौत के घाट, जानें कैसे अपने ही खोदे गड्ढे में दफ्न हो गया ड्रैगन

Tags:

cm nitish kumar angryNitish Kumarrjd mla suday yadav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue