India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ 8 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार जिन नेताओं के साथ शपथ लेने वाले हैं उनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ। प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण यादव, संतोष कुमार सुमन, सुमित कुमार सिंह के नाम शामिल हैं।

तीनों दलों के ये सभी नेता लेंगे शपथ

फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से तीन नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि जनता दल यूनाइटेड से भी तीन नेता ही मंत्रालय संभालेंगे। बीजेपी और जेडीयू के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के 1 और 1 निर्दलीय विधायक के मंत्री बनने पर सहमति बनी है। कहा जा रहा था कि जीतन राम मांझी अपनी पार्टी के दो नेताओं को मंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन अब सिर्फ एक ही मंत्री बनाने पर सहमति बनी है।

डिप्टी सीएम के दौर में ये दो नेता

चर्चा है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को ही डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष कुछ देर में दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण रविवार शाम राजभवन में होने की संभावना है। इस समारोह में नड्डा भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। डिप्टी सीएम का पद बीजेपी के पास रहेगा।

यह भी पढेंः-