Hindi News / Bihar / On Paswans Chirag Paswan Gave A Befitting Reply To Chetan Anand A Commotion Broke Out

'पासवानों के ऊपर …', चेतन आनंद को चिराग पासवान ने दिया करारा जवाब ; मचा घमासान

India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: शिवहर विधायक चेतन आनंद ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। वहीं, बुधवार को चिराग पासवान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, क्या वह हमारे एनडीए गठबंधन के नेता हैं? मैं यह जानना […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: शिवहर विधायक चेतन आनंद ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। वहीं, बुधवार को चिराग पासवान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, क्या वह हमारे एनडीए गठबंधन के नेता हैं? मैं यह जानना चाहता हूं। उन्होंने राजद से विधानसभा चुनाव लड़ा था। तो क्या वह औपचारिक रूप से एनडीए गठबंधन के साथी हैं या नहीं? यह मैं नहीं जानता, लेकिन अगर वह एनडीए गठबंधन में हैं, तो इस तरह के बयान उचित नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वह स्वयं एक राजनीतिक परिवार से आते हैं, भले ही वह सक्रिय राजनीति में नहीं हैं, उनके परिवार के सदस्यों को भविष्य में चुनाव लड़ना है और सब कुछ करना है, गठबंधन में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा इस तरह से पासवानों का नाम लेकर उन पर उंगली उठाना उचित नहीं है।

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

3 हफ्तों बाद सूर्य करेंगे गोचर, बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, पैसों से लेकर व्यापार तक में मिलेगा लाभ ही लाभ

चिराग पासवान ने चेतन आनंद को चेताया

चिराग पासवान ने चेतन आनंद का नाम लिए बिना कहा कि वे सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं और उनके बयान पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है, लेकिन हां, उनके परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं। वे हमारे मुख्यमंत्री की दया पर जेल से बाहर आए हैं और वे किस गंभीर आरोप में जेल में थे। किस समुदाय के खिलाफ किस आरोप में वे जेल गए और फिर उसी समुदाय पर आरोप लगा रहे हैं।

चेतन आनंद ने चिराग पर खड़े किए थे ये सवाल

आपको बता दें कि चेतन आनंद ने चिराग पासवान के एनडीए में होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया है. चेतन आनंद ने फेसबुक पर लिखा, “वाकई, अब समय आ गया है कि चिराग जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे एनडीए में हैं या नहीं? मांझी जी द्वारा खाली की गई एनडीए की एक ही सीट थी, इमामगंज, जहां एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. दीपा मांझी जी के खिलाफ कोई जीतेंद्र पासवान खड़ा था. उसे 37 हजार वोट मिले! इससे पता चलता है कि या तो आप वहां इसलिए नहीं गए क्योंकि आप वहां वोट ट्रांसफर नहीं कर सकते थे, या आप जीतन राम मांझी जी को उनके घर में ही अपमानित करना चाहते थे, या फिर पर्दे के पीछे जन सुराज को लेकर आपकी कोई ‘डील’ थी!”

‘उनके कान खोलने के लिए…’, इस बड़े गैंगस्टर ने करवाए Badshah के बार के बाहर धमाके, हैरान करने वाला किया पोस्ट

Tags:

Bihar NewsBJPChetan AnandChetan Anand Newschirag paswanchirag paswan newsMohan AnandNDApatna newsrjdचिराग पासवान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue