Hindi News / Bihar / Once Again Pappu Yadav Received Threat In The Name Of Lawrence Gang Within 24 Hours

एक बार फिर मिली पप्पू यादव की लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी '24 घंटे के अंदर…'

India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: निर्दलीय सांसद पार्टी के नेता पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी में कहा गया है कि “24 घंटे के अंदर कभी भी कुछ भी हो सकता है।” बता दें, इससे पहले भी पप्पू यादव को दो-तीन […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: निर्दलीय सांसद पार्टी के नेता पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी में कहा गया है कि “24 घंटे के अंदर कभी भी कुछ भी हो सकता है।” बता दें, इससे पहले भी पप्पू यादव को दो-तीन बार धमकियां मिल चुकी हैं। इस बार की धमकी ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में, पप्पू यादव ने कहा कि धमकी में दावा किया गया है कि लॉरेंस गैंग उनके बहुत करीब पहुंच चुका है, जिससे उनकी जान को गंभीर हो सकता है।

CM Nayab Saini: हरियाणा में समाधान शिविरों का लाइव टेलीकास्ट, सीएम ने दिए ये अहम निर्देश

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

pappu yadav

बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर मिली थी तोहफे में

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उन्हें उनके एक दोस्त ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर तोहफे में दी थी। ऐसे में, उन्होंने कहा था कि अब उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव इंतजाम हो चुके हैं और किसी को उनके खिलाफ कोई नुकसान पहुंचाने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन इसके तुरंत बाद धमकी मिलने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए इस मामले पर गंभीरता दिखाई है। इससे पहले जब पप्पू यादव को धमकी मिली थी, तब पुलिस ने जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

सुरक्षा बढ़ाई गई

हालांकि, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नहीं था। ऐसे में, सवाल उठ रहा है कि क्या यह धमकी वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आ रही है या कोई और इसके पीछे शामिल है। बता दें, पुलिस ने इस बार की धमकी को गंभीरता से लेते हुए पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब यह जांच का विषय है कि धमकी देने वाले का मकसद क्या है और क्या यह वास्तव में बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ मामला है। फिलहाल, पप्पू यादव ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मकान लेने के लिए दस्तावेजों को बनवाने की नजदीक आई डेटलाइन, जाने क्या है जरूरी कागजात

Tags:

India newsIndia News BRlatest india newsPappu Yadavtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue