India News (इंडिया न्यूज),  Patna Highcourt:बिहार की राजधानी पटना हाईकोर्ट में आज (शुक्रवार) जमकर तमाशा हुआ। जब हाईकोर्ट के एक वकील ने अदालत की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश किया। मिल रही जानकारी के मुताबिक वकील ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि वह छज्जे पर अटक गया। जिसके बाद परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को सुरक्षित उतार लिया।

सेटेलमेंट के आदेश से नाराज

मिल रही जानकारी के मुताबिक किसी मामले में कोर्ट ने सेटेलमेंट का आदेश दिया था। जिसे वो मानने के लिए तैयार नहीं थे। फैसले से नाराज वकील ने परिसर में ही आत्महत्या की कोशिश करने लगें। हालांकि उस समय वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन उन्होंने किसी का नहीं माना। जिसके बाद उन्होंने दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने बताया की वकील को ऐसा करते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गुस्साए वकील को समाझकर घर भेजा गया।

Also Read: