Hindi News / Bihar / Patna Police Chased And Killed Criminals One Killed In Encounter

दही गोप हत्याकांड मामले में आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस, अचानक चली गोलियां… फिर दौड़ा-दौड़ा का मारा, एनकाउंटर में एक ढेर

Patna Crime News: आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची दानापुर और मनेर पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच जनकर मुठभेड़ हुई। इस बीच एक अपराधी पुलिस की गोली घायल हो गया।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Patna Crime News: बिहार में लगातार बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अब गोली का जवाब गोली से दे रही है। ऐसा ही एक मामला पटना के मनेर में देखने को मिला है। जब दानापुर पुलिस दही गोप हत्याकांड के आरोपी सोनू को गिरफ्तार करने सुअरमरवा पहुंची।

आरोपियों ने की पुलिस पर फायरिंग

‘जब हमारे पिता लौंडा नाच करवाते थे तो आप…’, Tejashwi Yadav ने भरे सदन में लगाई इस नेता की लंका, हसीं से गूंज उठा पूरा माहौल

patna Police

आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची दानापुर और मनेर पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच जनकर मुठभेड़ हुई। इस बीच एक अपराधी पुलिस की गोली घायल हो गया, जबकि वहां मौजूद लगभग 6 अपराधियों में सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गाए।

बिहार के 7 जिलों में आज गिरेंगे ओले, मूसलाधार बारिश बढ़ाएगी आफत! वीकेंड पर मौसम काटेगा गदर; अलर्ट जारी

फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, तो वहीं घायल अपराधी को PMCH इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दानापुर दही गोप हत्या कांड में सोनू वांछित है। इस मामले में सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को दानापुर हत्या कांड में वांछित सोनी के सूअरमर्वा में होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने दी जानकारी

उन्होंने आगे बताया कि उसी को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वार छापेमारी की गयी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचे वह मौजूद लगभग 6 के संख्या में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने भी फायरिंग किया और एक अपराधी सोनू को पैर में गोली लगी है बाकी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:

Bihar NewsPatna police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue