India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: भोजपुर पुलिस ने पीएनबी के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय की हत्या में शामिल चार अपराधियों और एक महिला को महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (SP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी रवि पांडेय, गोलू प्रसाद, मो. आमिर, सुजीत कुमार और आरती देवी शामिल हैं। आरती देवी, रवि पांडेय की बहन हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 4 लाख 10 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल की गई दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और हत्या में उपयोग की गई एक ब्लू कलर की अपाची बाइक बरामद की है। लूट के रुपये और हथियार रवि पांडेय की बहन आरती देवी के घर से बरामद हुए हैं।
_Bihar Police
3 फरवरी को हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने SIT का गठन किया था, जो लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली और उसने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रवि पांडेय ने सीएसपी संचालक को सिर में गोली मारी थी, जबकि अन्य आरोपी शूटर को शरण देने और घटना में मदद करने में शामिल थे।
साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि घटना से दो दिन पहले वह सीएसपी संचालक के रूट की रेकी कर रहे थे। इसके बाद लूट के उद्देश्य से हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है, जो पहले एक ब्लाइंड केस था।