Hindi News / Bihar / Police Solved Csp Operator Dharmendra Rai Murder Case In 48 Hours 4 Criminals And A Woman Arrested

पुलिस ने 48 घंटे में CSP संचालक धर्मेंद्र राय हत्याकांड का किया खुलासा, 4 अपराधी और एक महिला गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: भोजपुर पुलिस ने पीएनबी के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय की हत्या में शामिल चार अपराधियों और एक महिला को महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (SP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी रवि पांडेय, […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: भोजपुर पुलिस ने पीएनबी के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र राय की हत्या में शामिल चार अपराधियों और एक महिला को महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (SP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी रवि पांडेय, गोलू प्रसाद, मो. आमिर, सुजीत कुमार और आरती देवी शामिल हैं। आरती देवी, रवि पांडेय की बहन हैं।

नवादा में हुई बड़ी ठगी! भैंस दिलाने के नाम पर चोरी, इतने रुपए की हुई धोखाधड़ी

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 4 लाख 10 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल की गई दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और हत्या में उपयोग की गई एक ब्लू कलर की अपाची बाइक बरामद की है। लूट के रुपये और हथियार रवि पांडेय की बहन आरती देवी के घर से बरामद हुए हैं।

BJP से धक्के मारकर निकाला जाएगा ये मशहूर यूट्यूबर, कांड सुन दंग रह गए मोदी-शाह, हर तरफ हो रही चर्चा

_Bihar Police

3 फरवरी को हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने SIT का गठन किया था, जो लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली और उसने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रवि पांडेय ने सीएसपी संचालक को सिर में गोली मारी थी, जबकि अन्य आरोपी शूटर को शरण देने और घटना में मदद करने में शामिल थे।

आरोपी ने क्या किया स्वीकार?

साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि घटना से दो दिन पहले वह सीएसपी संचालक के रूट की रेकी कर रहे थे। इसके बाद लूट के उद्देश्य से हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है, जो पहले एक ब्लाइंड केस था।

Motihari Police: मोतिहारी पुलिस का बड़ा एक्शन, 124 फरार अपराधियों पर 15 लाख रुपये का इनाम, 10 दिन का अल्टीमेटम

Tags:

Bihar Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue