India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर कारोबारी के अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर बीजेपी और नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी का आरोप “बिहार में राक्षस राज”
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, *”बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज स्थापित हो चुका है।”* उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री रेणु देवी का भाई आदतन अपराधी है, जिसका नाम जमीन कब्जाने, अपहरण, हत्या और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। तेजस्वी ने कहा, “अगर यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल से होता, तो बीजेपी और उनके समर्थक हंगामा मचा देते। लेकिन अब बीजेपी सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। सत्ता संरक्षित इन अपराधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?”
उत्तर भारत में आज और कल स्कूल बंद, स्टूडेंट्स की छुट्टियों में मस्ती दोगुनी
CCTV में कैद हुई वारदात
बेतिया में हुई इस घटना में आरोप है कि मंत्री के भाई पिन्नू ने एक कारोबारी का अपहरण कर अपने होटल में बंधक बनाया। पिस्तौल की नोक पर कारोबारी से जमीन रजिस्ट्री के कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बेतिया पुलिस ने मंत्री के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा कि पिन्नू को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मंत्री रेणु देवी का बचाव
विवादों में घिरीं मंत्री रेणु देवी ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका अपने भाई से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी को सजा जरूर मिलेगी। आरजेडी ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री रेणु देवी से इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और यह घटना इसका स्पष्ट उदाहरण है। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। जहां विपक्ष इसे “अपराधियों की सरकार” बता रहा है, वहीं बीजेपी और जेडीयू ने इसे व्यक्तिगत मामला बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
सीवर लाइन के नाम पर शहर की दुर्दशा, 248 करोड़ का बजट, फिर भी कीचड़ और गड्ढों में फंसे लोग