Hindi News / Bihar / Political Tussle Over Jungle Rajs Allegations Nda Targets Rjd Spokesperson Lashes Out At Tejashwi Makes Serious Allegations

जंगलराज के आरोपों पर सियासी घमासान: NDA ने RJD पर साधा निशाना, तेजस्वी पर बरसे प्रवक्ता,लगाए गंभीर आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Bihar politics: बिहार की राजनीति में आरजेडी शासनकाल के ‘जंगलराज’ पर एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के बयान को लेकर लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से जवाब मांगा […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar politics: बिहार की राजनीति में आरजेडी शासनकाल के ‘जंगलराज’ पर एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के बयान को लेकर लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के शासन में अपहरण, हत्या और नरसंहार मुख्यमंत्री आवास से संचालित होते थे। डॉ. निहोरा ने कहा, “तेजस्वी यादव जो लगातार भ्रष्टाचार की बात करते हैं, उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर भी बोलना चाहिए। उस दौर में फिरौती सीएम हाउस से ली जाती थी। इससे ज्यादा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है?”

NDA की विकास गाथा

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

डॉ. निहोरा ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिहार अब लालटेन युग से एलईडी युग में आ गया है। हर घर नल जल योजना से लोग कुएं का पानी छोड़ चुके हैं। बिजली की आपूर्ति 20-22 घंटे हो रही है, सड़कें बन गई हैं। “यह विकास उन्हें क्यों नहीं दिखता?” उन्होंने तेजस्वी को जमीनी हकीकत देखने की सलाह दी।

भागलपुर में PM मोदी का दौरा, RJD ने कसा तंज, कहा- पीएम मोदी हर चुनावी राज्य में राजनीतिक लाभ के लिए जाते हैं

एनडीए के पांच पांडव बनाम दुर्योधन

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने एनडीए को पांच पांडव बताते हुए तेजस्वी यादव को दुर्योधन करार दिया। उन्होंने दावा किया, “आगामी चुनाव में नीतीश कुमार 225 सीटों के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार की जनता अब लालटेन युग में लौटने वाली नहीं है।”

विपक्ष पर वार, शिक्षा दर में सुधार का दावा

हम सेकुलर के प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि 2005 से बिहार की शिक्षा दर दोगुनी हो गई है। अब लोग चरवाहा विद्यालय में नहीं, बल्कि आधुनिक स्कूलों में पढ़ रहे हैं। लोजपा-आर के प्रवक्ता ने कहा कि जनता इस बार भी नीतीश कुमार को समर्थन देगी। एनडीए के सभी प्रवक्ता 19 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बिहार में 2025 के चुनावी वर्ष के पहले यह सम्मेलन राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

Tags:

Bihar politicscm residence dealingGaya Hindi SamacharGaya News in Hindijdu spokesperson nihora prasadjehanabad newsLalu Prasad YadavLatest Gaya News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue