होम / बिहार / जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, मिली बिना शर्त के जमानत, बेल बॉन्ड भरने से किया था इंकार

जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, मिली बिना शर्त के जमानत, बेल बॉन्ड भरने से किया था इंकार

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 6, 2025, 8:53 pm IST
ADVERTISEMENT
जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, मिली बिना शर्त के जमानत, बेल बॉन्ड भरने से किया था इंकार

India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार शाम करीब 7 बजे बिना शर्त जमानत मिल गई। इससे पहले उन्होंने बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया था। प्रशांत किशोर को बेउर थाने से जमानत मिल गई। पुलिस प्रशांत किशोर को जेल से निकालकर थाने ले गई और थाने से उन्हें रिहा कर दिया गया। हालांकि, इससे पहले जमानत नहीं लेने पर उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया था।

पौंग झील किनारे जमकर मारपीट…पत्नी ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई..

बेउर जेल का दौरा कर लौटे प्रशांत किशोर

दरअसल, पटना पुलिस प्रशांत किशोर को बेउर जेल लेकर गई थी, जहां उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाना था। प्रशांत किशोर को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन अचानक थोड़ी देर बाद पुलिस उन्हें बेउर जेल से थाने ले आई और फिर उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई।

इससे पहले आज यानी सोमवार की सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्त को मानने से इनकार कर दिया क्योंकि शर्त यह थी कि वह भविष्य में ऐसा काम नहीं करेंगे, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया।

आज सुबह हुए थे गिरफ्तार

प्रशांत किशोर कोर्ट से बाहर आए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले पांच दिनों से सत्याग्रह कर रहे थे, सुबह 4 बजे के करीब पुलिस आई और कहा कि मेरे साथ चलो। जाहिर है हमारे साथ काफी लोग मौजूद थे, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि पुलिस का व्यवहार बुरा नहीं था। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि मैं शर्तों के साथ जमानत नहीं लूंगा और जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन कोर्ट ने अब उनकी शर्त मान ली है और अब उन्हें जमानत मिल गई है।

सुशीला मीणा ने RCA पहुंचते ही उड़ा दिए सबके होश, खेल मंत्री को किया बोल्ड; देखें video

Tags:

Beur JailBeur jail patnabihar news in hindiBJPBPSChunger strikeJan SuraajJan Suraaj founder Prashant KishorJDUprashant kishorPrashant Kishor got bailPrashant Kishor got unconditional bailPrashant Kishor JailPrashant Kishor sent to Beur jailrjd

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT