India News (इंडिया न्यूज),Prashant Kishor: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम नेताओं ने इसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है। देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, बिहार के कई तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों के नेता भी इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को दोषी करार दिया।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”अगर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं के खिलाफ कोई कानून बनाया जा रहा है तो यह ठीक नहीं है। मैं इसके लिए नीतीश कुमार जैसे नेताओं को जिम्मेदार मानता हूं।”
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार जैसे नेता, जिनके समर्थन से केंद्र में सरकार चल रही है, चाहते तो इसे रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने कभी इसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कभी मुसलमानों की भावनाओं को नहीं समझा। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का एजेंडा है और वह अपने एजेंडे के मुताबिक काम कर रही है लेकिन नीतीश कुमार को मुसलमानों के हक के लिए बोलना चाहिए था।