Hindi News / Bihar / Rahul Gandhi Visit Bihar Grand Welcome For Rahul Gandhi In Patna Will Participate In Many Programs Today

Rahul Gandhi Visit Bihar: पटना में राहुल गांधी का भव्य स्वागत! कई कार्यक्रमों में करेंगे आज शिरकत

Rahul Gandhi Visit Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Visit Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

‘वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…’ करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा

Bihar Weather Today: बढ़ते तापमान में किया होली का मजा खराब? आज इन जिलों पर मेहबान होंगे इंद्रदेव

Grand welcome for Rahul Gandhi in Patna

कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बता दें, पटना में राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सबसे पहले बापू सभागार में आयोजित संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में बिहार के अलग-अलग जिलों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे, साथ ही राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय, सदाकत आश्रम, जाएंगे। वहां वह नवनिर्मित इंदिरा भवन का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है।

चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

फिलहाल, बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी की मजबूती के लिए उनके संबोधन को अहम बताया जा रहा है। ऐसे में, राहुल गांधी का यह दौरा न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि बिहार की राजनीति के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। अब देखना है कि उनके दौरे का कांग्रेस और महागठबंधन पर कितना असर पड़ता है।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का राजनीति में कदम! बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

Tags:

Rahul Gandhi Visit Bihar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue