Hindi News / Bihar / Railway Police This Is The Price Paid For Drunkenness Police Reprimanded For Not Showing Green Signal

नशे की मौज में चुकाई ये कीमत! हरी झंडी न दिखाने पर पड़ा पुलिस का फेर

India News (इंडिया न्यूज), Railway Police: बिहार के मोतिहारी में एक गेटमैन की गिरफ्तारी के बाद रेलवे और पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है। घटना रक्सौल-घोड़ासहन-सीतामढ़ी रेलखंड के जयमूर्तिनगर फ्लैग के पास की है। गेट संख्या 16C पर तैनात गेटमैन पवन कुमार को थाना पुलिस ने शराब के नशे में ड्यूटी करते हुए पकड़ा। […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Railway Police: बिहार के मोतिहारी में एक गेटमैन की गिरफ्तारी के बाद रेलवे और पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है। घटना रक्सौल-घोड़ासहन-सीतामढ़ी रेलखंड के जयमूर्तिनगर फ्लैग के पास की है। गेट संख्या 16C पर तैनात गेटमैन पवन कुमार को थाना पुलिस ने शराब के नशे में ड्यूटी करते हुए पकड़ा।

गेटमैन था नशे में

घटना गुरुवार रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, गेटमैन को फाटक खोलने के लिए निर्देश देने पर भी नहीं सुन रहा था। जब पुलिस टीम ने जांच की, तो ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में गेटमैन के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गेटमैन ने ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी थी, जिससे रेल परिचालन बाधित हुआ।

भाभी ने देवर से रचाई शादी, भड़के पति ने खूब काटा बवाल, जब पुलिस की हुई एंट्री तो…

Railway Police

ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत 1 की हालत गंभीर

गिरफ्तारी का रेलवे ने किया विरोध

रेलवे ने इस गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गेटमैन को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। रेलवे के पीडब्ल्यूआई राजू कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गेटमैन के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के कारण करीब 20 मिनट तक ट्रेन छौड़ादानो स्टेशन पर रुकी रही।

पुलिस पर लगाए आरोप

रेलवे का कहना है कि ऑन-ड्यूटी गेटमैन की गिरफ्तारी से रेल यातायात प्रभावित हुआ और यह प्रक्रिया नियमों के खिलाफ है। अगर समय पर ट्रेन नहीं चलाई जाती, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना को लेकर रेलवे ने मोतिहारी पुलिस के खिलाफ आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। पुलिस और रेलवे के इस विवाद से अब रेल परिचालन और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का ऐलान, रायपुर रेलवे स्टेशन को मिलेगा एयरपोर्ट जैसा नया रूप

Tags:

Bihar governmentBihar Newsbihar news in hindicrime newsIndia newsindia news hindilatest bihar newsLiquor Ban in biharlocal newsmotihari policeRailway PoliceRPFtop news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue