Hindi News / Bihar / Recognition Of Hockey Bihar Cancelled Serious Report On The Condition Of Sports Organizations

Hockey India: 'हॉकी बिहार' की मान्यता रद्द, खेल संगठनों की स्थिति पर आई गंभीर रिपोर्ट, क्यों लिया हॉकी इंडिया ने ये फैसला?

India News (इंडिया न्यूज), Hockey India: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने बिहार ओलंपिक एसोसिएशन (BOA) के बारे में अपनी फैक्ट फाइंडिंग कमीशन रिपोर्ट जारी की है, जिसमें राज्य के खेल संगठनों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के खेल संगठनों में न तो कोई ठोस नीति है और न […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hockey India: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने बिहार ओलंपिक एसोसिएशन (BOA) के बारे में अपनी फैक्ट फाइंडिंग कमीशन रिपोर्ट जारी की है, जिसमें राज्य के खेल संगठनों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के खेल संगठनों में न तो कोई ठोस नीति है और न ही भविष्य की योजनाएं।

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

संगठनों में कार्यरत लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का सही ज्ञान नहीं है, जिससे खेलों के विकास में रुकावटें आ रही हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि बिहार हॉकी की मान्यता भी रद्द कर दी गई है। हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर 2024 को बिहार हॉकी के अध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा एक शिकायत की गई थी, जिसमें उन्होंने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स पर खूब बरसेगा पैसा, BSEB की ओर से मिलने वाला इनाम चौंका देगा

Hockey India: ‘हॉकी बिहार’ की मान्यता रद्द, खेल संगठनों की स्थिति पर आई गंभीर रिपोर्ट, क्यों लिया हॉकी इंडिया ने ये फैसला?

Bihar Politics: “दरवाजे खुले हैं, हम माफ कर देंगे”, लालू यादव ने किस लिए दिया नीतीश कुमार को ऑफर?

इसके अलावा, बिहार हॉकी के पदाधिकारियों ने न तो हॉकी इंडिया के साथ सहयोग किया और न ही राज्य के खेल अधिकारियों के साथ। 12 दिसंबर को भेजे गए शो कॉज नोटिस का भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद 30 दिसंबर को बिहार हॉकी की मान्यता को रद्द कर दिया गया।

जांच में क्या आया सामने?

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा की गई जांच में यह भी सामने आया कि बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन में संवाद की कमी है। संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य संगठन की बैठकों और निर्णयों के बारे में पूरी जानकारी से वंचित रहते हैं। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि बिहार के खेल संगठनों में सुधार की आवश्यकता है, ताकि राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।

PM Modi की ओर से किसानों को मिला नए साल का उपहार

Tags:

hockey india
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue