Road Accident In Bihar
इंडिया न्यूज़, छपरा:
बिहार के छपरा जिले मे रविवार की देर रात बनियापुर के थाना क्षेत्र मे बरातियों से भरी गाड़ी पलट गई । जिसमें चार बरातियों की मौत हो गई। हादसे में मृत युवकों में बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी देव नारायण सिंह के पुत्र अंकित कुमार एवं राजकुमार बाबा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। हादसे में जान गंवाने वाले दो लड़कों की पहचान नहीं हो सकी। घटना में सिहोरिया गांव के धूमल कुमार भी जख्मी हुए हैं, उन्हें बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव से बोलेरो से बारत एकमा की ओर जा रही थी और उसमें सिउरिया गांव के चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। करही गांव के समीप नहर किनारे मोड़ पर अचानक वाहन असंतुलित होकर चंवर के गड्ढे में पलट गया।
पुलिस पहुंची हादसा स्थल पर (Road Accident In Bihar)
हादसे की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से चार लोगों के शव बाहर निकाले। फिलहाल दो शवों की पहचान नहीं हो पाई है। युवकों के पास मिले कागजात के आधार पर पहचान करने की पुलिस कोशिश कर रही है।