Hindi News / Bihar / Robbery Worth Rs 50 Lakh In A Jewelery Shop In Broad Daylight In Patna Atmosphere Of Panic

पटना में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में मची 50 लाख की लूट! दहशत का माहौल

Bihar Robbery: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बता दें, दानापुर खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। हथियारबंद बदमाशों ने करीब 50 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए। फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बता दें, दानापुर खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। हथियारबंद बदमाशों ने करीब 50 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए। फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

भागलपुर के नवगछिया में 12 साल की बच्ची से हैवानियत! 3 आरोपी गिरफ्तार

Valmiki Tiger Reserve: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मुख्य सड़क पर दिखा तेंदुआ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नजारा

Robbery worth Rs 50 lakh in a jewelery shop in broad daylight in Patna

जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, लूट की यह वारदात सुबह करीब 11:45 बजे हुई जब छह से अधिक बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे। बताया गया है कि, पहले एक आरोपी ने दुकान के कर्मचारी से अंगूठी दिखाने को कहा, तभी उसके साथी ने पिस्तौल निकाल ली और कर्मचारियों को धमकाने लगा। इसके बाद देखते ही देखते बाकी अपराधी भी दुकान में घुस गए और हथियार के बल पर कर्मचारियों से जेवरात बैग में भरवाने लगे। दूसरी तरफ, दुकान संचालक के अनुसार, सभी बदमाशों ने मास्क पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। लूटपाट के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हालांकि, पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है*, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।

पुलिस ने तेज की जांच

जांच पड़ताल के साथ-साथ इस घटना के हर संभव पहलु को जोड़कर देखा जाए रहा है। बता दें कि, सूचना मिलते ही सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पीके भारद्वाज और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी जांच में शामिल किया है। इसके अलावा, शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। देखा जाए तो, राजधानी में लूट, डकैती और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में DM पर जोरदार हमला, रेत माफिया ने ठोकी गाड़ी , घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Tags:

Bihar Robbery

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue