Hindi News / Bihar / Ruckus In The Flight Once Again Misbehavior With The Air Hostess In The Flight Coming To Patna

PATNA : फ्लाइट में एक बार फिर हंगाम, पटना आ रही फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ हुई बदसलूकी

INDIA NEWS (DELHI): दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में 3 युवकों ने जमकर किया बवाल। घटना के समय पहले यात्रियों के झगडे के बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उस युवक ने एयरहोस्टेस से भी बदसलूकी की। मामला को बढ़ते देख कैप्टन ने भी दखल दी तो उन लोगो ने कैप्टन […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

INDIA NEWS (DELHI): दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में 3 युवकों ने जमकर किया बवाल। घटना के समय पहले यात्रियों के झगडे के बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उस युवक ने एयरहोस्टेस से भी बदसलूकी की। मामला को बढ़ते देख कैप्टन ने भी दखल दी तो उन लोगो ने कैप्टन के साथ भी मारपीट की गई। इन तीन युवको का नाम क्रमश: रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार है। ये तीनो लोग झगडे के समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे।

तीन यात्रिओ में से एक यात्री फरार

रोहित कुमार और नितिन कुमार जो खुद को नेता और एक एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे थे। इन दोनों को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है। जबकि तीसरा अपराधि पिंटू कुमार मौके से फरार हो गया है। पटना एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कमांडेंट ए. के. झा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 जनवरी दिन रविवार की रात फ्लाइट में हंगामा करने वालो को जानकारी जबतक मिली, तब तक वह यात्री मौके से फरार हो गए थे। विमानन कंपनी ने बताया की हम हर यात्री को रोक नहीं सकते थे। जिसके चलते अफरातफरी मच गए और वह यात्री भाग गया। उन दो यात्रियो को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।

BJP से धक्के मारकर निकाला जाएगा ये मशहूर यूट्यूबर, कांड सुन दंग रह गए मोदी-शाह, हर तरफ हो रही चर्चा

Indigo Flight Harassment

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी ये हाल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसके बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बिहार जा रहे यात्रियों को सावधान किया जा रहा कि अगर वो बिहार में शराब पीकर जाते है तो उनको जेल हो सकती है। उस विमान में यात्रा कर रहे तीनों यात्री बिहार के है। उन तीनो ने शराब पीकर बिहार में आने का अपराध किया साथ ही फ्लाइट में एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी की। इन तीनो पर बिहार पुलिस करवाई कर रही है।

Tags:

Bihar Hindi Samachar"bihar news in hindiCISFLatest Bihar News in HindiLiquor Ban in biharPatna airport
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue