Hindi News / Bihar / Samastipurs Vaibhav Suryavanshi Created History In Ipl 2025 Wave Of Happiness Ran

समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में रचा इतिहास, खुशी की दौड़ी लहर

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी छाप छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें, सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित इस मेगा ऑक्शन में वैभव सबसे कम […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी छाप छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें, सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित इस मेगा ऑक्शन में वैभव सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए।

पूर्व ‘राजपरिवार’ के विवाद पर बोले विश्वराज सिंह, सिटी पैलेस के बाहर पथराव को लेकर कही ये बात

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

IPL 2025

जानें डिटेल में

वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी, लेकिन ऑक्शन के 68वें सेट में उनकी बोली लगनी शुरू हुई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। इसके साथ ही, यह उपलब्धि न केवल वैभव बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले के लिए गर्व का पल बन गई। इसके अलावा, वैभव ने इसी साल जनवरी में बिहार के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया अंडर-19 टीम में जगह बनाई।

समस्तीपुर में खुशी की लहर

वैभव के आईपीएल में चुने जाने से समस्तीपुर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, उनके पैतृक निवास ताजपुर में दीवाली जैसा माहौल है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बेटे की इस सफलता पर मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। पूरे ताजपुर और जिले में लोगों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया। ऐस में, जिले के लोग आशा करते हैं कि वैभव अंडर-19 एशिया कप और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से समस्तीपुर का नाम रोशन करेंगे और भारतीय क्रिकेट में एक नई पहचान बनाएंगे।

प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को घेरा! बिहार के विकास को लेकर उठाए बड़े सवाल

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRipl 2025latest india newsSamastipur Newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue