India News (इंडिया न्यूज),BPSC Candidate Protest: बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर पटना में एक बार फिर रोड पर उतर गए हैं। इस दौरान पटना की रोड पर जोरदार हंगामा हुआ। छात्र और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। इस बीच पुलिस के एक जवान को छात्रों ने धक्का दे दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़े। दरअसल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गुरुवार को BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे,जहां हंगामे के बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया।
अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू किया
आपको बता दें कि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण बेली रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बहुत देर तक अभ्यर्थियों से समझाने की कोशिश की, मगर वे लोग अड़े रहे। शाम 4 बजे के बाद पुलिस ने रोड पर जमे अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू किया। प्रशासन की तरफ से मौके पर वाटर कैनन भी छोड़े गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। BPSC कार्यालय का चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया है।
घेराव करने लगे
वहीं BPSC अभ्यर्थियों के हंगामा के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट सैफुल्लाह खान ने बताया कि हम लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं। बहुत जल्द ही इन लोग को रोड से हटा दिया जाएगा। बता दें कि गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए छात्र आयकर चौराहे से आगे बढ़कर BPSC कार्यालय का घेराव करने लगे। पुलिस के रोकने के बावजूद छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर BPSC कार्यालय की ओर बढ़ गए। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से पैदल मार्च कर रहे थे।
Get Current Updates on,
India News,
India News sports,
India News Health along with
India News Entertainment,
and Headlines from India and around the world.