Hindi News / Bihar / Stf Encounters Infamous Saroj Rai Of Sitamarhi With A Reward Of Rs 2 Lakhs

सीतामढ़ी के 2 लाख के इनामी कुख्यात सरोज राय का STF ने किया एनकाउंटर

India News (इंडिया न्यूज), STF Encounter: बिहार के सीतामढ़ी जिले के कुख्यात बदमाश और 2 लाख के इनामी सरोज राय का हरियाणा में बिहार एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सरोज राय पर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। हाल ही […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), STF Encounter: बिहार के सीतामढ़ी जिले के कुख्यात बदमाश और 2 लाख के इनामी सरोज राय का हरियाणा में बिहार एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सरोज राय पर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। हाल ही में सरोज राय ने जदयू विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देकर दहशत भी फैलाई थी। इसके बाद बिहार पुलिस सतर्क हुई और उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ ने छापेमारी शुरू की।

Chhattisgarh Crime News: एकतरफा प्यार में 4 साल के मासूम बच्चे को जलाया जिंदा, कोर्ट ने आरोपी सुनाई मौत की सजा

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

Sitamarhi, STF Encounter

हरियाणा में पुलिस ने घेरा

बताया गया है कि, काफी प्रयासों के बाद अहले सुबह हरियाणा में उसे घेर लिया गया, जहां एनकाउंटर में सरोज राय मारा गया। ऐसे में, एसपी ने की पुष्टि। सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सरोज राय के एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह कुख्यात अपराधी पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। जानकारी के अनुसार, इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी और अन्य गंभीर मामलों के तहत कई मुकदमे दर्ज थे। बिहार पुलिस ने इस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इस एनकाउंटर के बाद एसटीएफ और बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस घटना को सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। सरोज राय के खात्मे से न केवल अपराधियों में खौफ बढ़ेगा बल्कि इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करने में भी मदद मिलेगी। बता दें, सरोज राय के आपराधिक गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को भी जल्द पकड़ा जा सके।

Sambhal Violence Update: नहीं हुई आज कोर्ट में रिपोर्ट की पेशी! मस्जिद विवाद पर अगली सुनवाई होगी इस दिन

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newsSitamarhi NewsSTF Encountertoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue