होम / बिहार / CM नीतीश पर सुधाकर सिंह का बड़ा हमला, कहा- 'दाल में कुछ तो काला है, जिसकी सफाई …'

CM नीतीश पर सुधाकर सिंह का बड़ा हमला, कहा- 'दाल में कुछ तो काला है, जिसकी सफाई …'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 17, 2024, 8:20 pm IST
ADVERTISEMENT
CM नीतीश पर सुधाकर सिंह का बड़ा हमला, कहा- 'दाल में कुछ तो काला है, जिसकी सफाई …'

India News Bihar(इंडिया न्यूज), Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा नीत एनडीए में वापस आ गए हैं। इसके बाद से वे कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि अब इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है, उनसे दो बार गलती हो गई थी। उन्होंने यही बात एक बार फिर जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दोहराई। जिसके बाद विपक्षी दल के कई नेता सवाल उठा रहे हैं। पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और अब बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है, जिसके लिए मुख्यमंत्री बार-बार सफाई दे रहे हैं।

‘सच सामने आ रहा है…’, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ में PM Modi ने ये क्या कह दिया? गद-गद हो गए विक्रांत मैसी

सुधाकर सिंह ने क्या कहा?

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि अब लोगों को लगने लगा है कि नीतीश कुमार बार-बार सफाई दे रहे हैं। तो जरूर कुछ गड़बड़ है। जब बिहार की जनता, बिहार का मीडिया और राजनीतिक दल ये सवाल नहीं पूछ रहे हैं।फिर वो जवाब क्यों दे रहे हैं। जाहिर है कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है। अब वो क्या फैसला लेंगे, ये तो वो जाने, उनकी पार्टी के लोग जाने. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। जिसके लिए वो सफाई पेश कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी बोला बिहार सीएम पर हमला

इससे पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कहा था कि स्पष्टीकरण एक बार ही दिया जाता है। वे 14 बार स्पष्टीकरण दे रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री फिर कहीं जा रहे हैं। अब वे कहां जाएंगे, यह तो वही बता सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर कि ‘हम इधर-उधर नहीं जाना चाहते’, महागठबंधन के नेता आक्रामक हो गए हैं।और सवाल पूछ रहे हैं कि नीतीश कुमार बार-बार स्पष्टीकरण क्यों दे रहे हैं।

वर्षों से बाबा साहेब ठाकरे से दूरी बनाने वाले राहुल गांधी ने उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, PM Modi ने उद्धव ठाकरे को दी थी ये चुनौती

Tags:

Bihar NewsBihar politicsIndia news BiharNitish Kumar Statementsudhakar singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT