Hindi News / Bihar / Tejashwi Yadav Reiterated The Resolution Of My Behan Maan Scheme Launched A Strong Attack On The Government

Tejaswi Yadav: तेजस्वी यादव ने 'माय बहन मान' योजना का संकल्प दोहराया, सरकार पर बोला जबरदस्त हमला

India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी की योजनाओं का ऐलान करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। रोहतास में एक पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माय बहन मान’ योजना का संकल्प दोहराया। इस योजना के तहत […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी की योजनाओं का ऐलान करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। रोहतास में एक पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माय बहन मान’ योजना का संकल्प दोहराया। इस योजना के तहत बिहार की महिलाओं को विशेष लाभ देने का वादा किया गया है, जिसका उद्देश्य उनके अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

सरकार पर बोला जबरदस्त हमला

तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया जाएगा ताकि बिहार की महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाया जा सके।” यह बयान चुनावी माहौल में अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

Tejaswi Yadav

Bihar Traffic Guidelines: बिहार में सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, अब शहरों में लगेंगे NNPR और CCTV कैमरे, जानें पूरी गाइडलाइन

इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बीएससी और बीपीएससी परीक्षार्थियों के मुद्दे को उठाते हुए सरकार की आलोचना की। उनका कहना था कि राज्य में परीक्षाओं का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है, जिससे छात्रों का भविष्य संकट में है।

विधानसभा में मुद्दा उठाने का किया वादा

तेजस्वी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का वादा करते हुए कहा, “हम शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएंगे और छात्रों के हितों की रक्षा करेंगे।” इस तरह तेजस्वी यादव ने महिलाओं, छात्रों और विकास के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई है। अब यह देखना होगा कि बिहार के मतदाता इस बार किसे अपना समर्थन देते हैं।

Assembly Elections 2025: सीवान में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, गांधी मैदान में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

Tags:

Tejaswi Yadav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue