Hindi News / Bihar / The Policemen Also Started Wah Wah When The Drunkard Recited The Song In The Lock Up

Bihar: पुलिसवाले भी करने लगे वाह-वाह, जब शराबी ने हवालात में सुनाया गाना

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Bihar liquor ban): बिहार में लागू शराबबंदी के बाद भी कई शराबी सड़कों पर झूमते और तमाशे करते देखे जाते हैं. इसी तरह एक शराबी को बक्सर के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जब देखा तो उसे पकड़कर हाजत में डाल दिया. हाजत में जाने के बाद भी शराबी झूमता रहा और उसने […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Bihar liquor ban): बिहार में लागू शराबबंदी के बाद भी कई शराबी सड़कों पर झूमते और तमाशे करते देखे जाते हैं. इसी तरह एक शराबी को बक्सर के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जब देखा तो उसे पकड़कर हाजत में डाल दिया. हाजत में जाने के बाद भी शराबी झूमता रहा और उसने ऐसी तान छेड़ दी कि पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. किसी ने उसके गाने का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इंटरनेट मीडिया पर यह गाना सुनने के बाद लोग शराबी की आवाज के ऐसे दीवाने हुए कि वह उसकी तरफदारी में लग गए.

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए शराबी का नाम कन्हैया कुमार है और वह सीमावर्ती कैमूर जिले का है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में झूमता हुआ वह पकड़ा गया था. बाद में उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई.बहरहाल, शराबी रातों-रात फेमस हो गया है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों की प्रेरणा से वह गायकी में अपना हाथ आजमा सकता है.

Also Read: “विकास अब विनाश का कारण बन गया है”- स्वामी विश्वप्रियानंद

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT