Hindi News / Bihar / The Situation In Bihar Will Be Same As Kejriwals Bjp State President Dilip Jaiswal Targeted Tejashwi

"केजरीवाल जैसा ही होगा बिहार में हाल", बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का हुआ था। उन्होंने यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का हुआ था। उन्होंने यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत के बाद दिया।

महाकुंभ से लौट रहे रास्तों में बढ़ रहें है हादसे, तीन तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत, कई घायल

दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

जायसवाल ने कहा कि बिहार में भी कुछ लोग केजरीवाल के “चेले” बन गए हैं और मुफ्त की योजनाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में जो हुआ, वही बिहार में होगा। लोग मुफ्त के वादों पर ध्यान नहीं देंगे और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को ही समर्थन देंगे।” दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सहायता और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर रहे हैं, जो दरअसल चुनावी सस्ती राजनीति का हिस्सा है।

बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी, 82.11 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं का दबदबा

Dilip Jaiswal

जायसवाल ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा, “क्या मुख्यमंत्री का पद किसी रेवड़ी की तरह मुफ्त में बांटा जाता है?” उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्यों लालू यादव अपनी पार्टी से एक साधारण पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने की बात नहीं कर सकते।

जीत का जताया भरोसा

राजग की जीत का भरोसा जताते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर शानदार जीत दर्ज करेगी। उनकी इस टिप्पणी से यह साफ है कि बीजेपी बिहार में अगले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और विपक्षी पार्टियों के मुफ्त वादों को हवा में उड़ाने का प्रयास कर रही है।

भागलपुर में पीएम मोदी की आगामी यात्रा की तैयारी, स्वच्छता अभियान में जुटे अधिकारी

Tags:

Bihar politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue