ADVERTISEMENT
होम / Top News / Asaduddin Owaisi: "INDIA वाले Ludo खेल रहे हैं और नरेंद्र मोदी के Chess खेल रहे हैं" असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल

Asaduddin Owaisi: "INDIA वाले Ludo खेल रहे हैं और नरेंद्र मोदी के Chess खेल रहे हैं" असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : August 12, 2023, 12:22 am IST
ADVERTISEMENT
Asaduddin Owaisi:

Asaduddin Owaisi

India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में केंद्र पर निशाना साधा है। इस बीच ओवैसी ने इस बात का खुलासा किया कि वह गठबंधन इंडिया (INDIA) के साथ जाएंगे या नहीं ओवैसी ने इंडिया से गठबंधन को लेकर कहा की कोई मुझ से कहेगा की इज्जत का सौदा करके गुलाबी करो हाथ बंद करके चौखट पर आकर खड़े हो जाओ तो मैं लड़कर मर जाना पसंद करूंगा घुटने टिक कर मुझे जीना पसंद नहीं।

हमें सूली पर चढ़ा दीजिए- ओवैसी 

ओवैसी ने आगे कहा कि हमें संसद के सामने सूली पर चढ़ा दीजिए संसद के अंदर हम भाषण दे रहे हैं और संसद के नियम को मान रहे हैं। हमारे तो मात्र दो सांसद हैं उसके बाद भी मेरे ऊपर जिम्मेदारी है नरेंद्र मोदी जैसे चलाक आदमी के सामने अगर नियम तोड़ रहे हैं तो आप उनको मौका दे रहे हैं।

मणिपुर पर चर्चा करवाओ- ओवैसी 

मैंने स्पीकर की सर्वदलीय बैठक में कहा था कि मणिपुर पर चर्चा करवाओ इसे बिना पीएम के ही करवाओ हम कहेंगे कि पीएम भाग गए है। कथित इंडिया वालों ने कहा कि पीएम को आना चाहिए दिल्ली का बिल आया तो सब एक हो गए। डेटा प्रोटक्शन बिल जिस पर सब एक हो गए इसमें कहा गया कि आम लोगों का सर्विलांस होगा। लेकिन फिर भी इस पर बहस नहीं हुई पर्यावरण, बायो डायवर्सिटी का बिल आया और अपने वॉकओवर दे दिया। इंडिया वाले लूडो (Ludo) खेल रहे हैं और नरेंद्र मोदी के चेस (Chess) खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के डुप्लीकेट की पीट-पीटकर की हत्या, सपा के थे मशहूर प्रचारक

Tags:

AIMIM chief Asaduddin OwaisiAsaduddin OwaisiAsaduddin Owaisi latest newsasaduddin owaisi newsOwaisiowaisi on modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT