भोपाल/मध्यप्रदेश:- राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा अब मध्यप्रदेश पहुँचने वाली है ऐसे में कांग्रेस के नेताओं ने इस यात्रा को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है इसी बीच हैरानी वाली बात सामने आई कि मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पोस्टर्स में दिखाई नहीं देंगे। दिग्विजय सिंह खुद भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी है और इस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं. लेकिन वह कांग्रेस के किसी भी पोस्टर में नजर नहीं आएंगे।
दिग्विजय सिंह पोस्टर में नहीं दिखाई देंगे इसके पीछे किसी कांग्रेस एटा का हाथ नहीं है बल्कि खुद दिग्विजय ने ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के ऑफिशियल बैनर पोस्टर में उनकी तस्वीर न लगाई जाने की मांग की है.
प्रिय कमलनाथ जी,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में विगत सितंबर महीने से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। आगामी दिसंबर माह में यह यात्रा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। निमाड़ अंचल के बुरहानपुर से लेकर मालवा क्षेत्र के आगर-मालवा जिले से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ा यात्रा को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। आपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलास्तर पर यात्रा की तैयारियों के लिए जिला यात्रा प्रभारियों को तैनात कर जवाबदारी दी हैं। प्रदेश में सभी जिलों से चल रही उप यात्राओं से लगता है कि आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भी यात्रा को जनसामान्य का भारी समर्थन मिलेगा। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में यात्रा को अभूतपूर्व सफलता मिली है। देश में पिछले 7-8 सालों से व्याप्त नफरत के खिलाफ प्यार और सद्भावना के संदेश को लेकर चल रही यात्रा का लाखों-लाख लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है।
आपसे अनुरोध है कि यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए जो सामग्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की फोटो के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाते आपकी फोटो का उपयोग किया जाना उचित होगा।
मेरा निवेदन है कि पीसीसी द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरे फोटो का उपयोग नहीं किया जाए। मैं कामना करता हूं कि मध्यप्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करे और कार्यकर्ताओं में एक नए जोश और उमंग का संचार करे। जहां कहीं भी मेरे सहयोग की आपको आवश्यकता हो, मैं सदैव आपके साथ हूं। मैं अपनी ओर से मध्यप्रदेश में यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
– सादर, आपका दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
दिग्विजय सिंह का ये लेटर जब सामने आया तो भाजपा के नेताओं का तंज कसने का सिलसिला चालू हो गया. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने ये पहले ही तय कर लिया कि दिग्विजय सिंह का फोटो कहीं जाएगा नहीं। ‘जहां-जहां पैर पड़े संतन के, तंह-तंह बंटाधार।’ यह तो निश्चित हो चुका है कि जहां दिग्विजय सिंह के पोस्टर लगेंगे, वहां वोट कम हो जाएंगे। अब दिग्विजय सिंह अपनी फेस सेविंग के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.