होम / भाजपा ने राहुल गांधी को बताया 'जयचंद', खरगे से की कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की मांग

भाजपा ने राहुल गांधी को बताया 'जयचंद', खरगे से की कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की मांग

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 17, 2022, 4:17 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन की सेना के बीच हुए झड़प को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने इस मुद्दे को और हवा दे दी। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा हमलावर है। तवांग झड़प पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा ऐतराज जाहिर करते हुए भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना ‘जयचंद’ से करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

बीजेपी ने राहुल को बताया चीनी एजेंट

भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ जहां भारत के जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारत के ‘जयचंद’ राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।

रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष नहीं है तो करें निष्कासित

भाटिया ने ये भी कहा कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मां होने का कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहीं थी, लेकिन कांग्रेस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर खड़गे रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष नहीं हैं, तो उन्हें राहुल गांधी को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की भी मांग की।

कांग्रेस पर चीन से समझौता करने का आरोप

भाटिया ने कांग्रेस पर चीन से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका चीन से समझौता है और उन्हें अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना ‘जयचंद’ वाला चरित्र कब छोड़ेंगे ? साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 43180 स्क्वॉयर किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है।

सेना के पराक्रम को देख राहुल के पेट में होता दर्द

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए भाटिया ने आगे कहा कि जब-जब भारत की सेना अपना पराक्रम दिखलाती है, तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है, लेकिन तब-तब दुश्मन देश के साथ-साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी दर्द होता है। उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है ?

1962 वाला भारत नहीं, एक इंच भूमि पर भी कब्जा संभव नहीं

राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे राहुल गांधी को यह बताना चाहते हैं कि यह 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच भूमि न किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले। विश्व की सबसे वीर सेना भारत के पास है और कूटनीतिक तौर भी भारत पूरी तरह से सक्षम हैं। ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भूमि पर भी कब्जा कर सके।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Nikesh Arora: दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाला सीईओ बना भारतीय मूल का व्यक्ति, जानें कौन है निकेश अरोड़ा-Indianews
Kidnapping Indians: किडनैपिंग पर उतर गए कंगाल पाकिस्तानी, तुर्की से कंबोडिया तक कर रहे भारतीयों का अपहरण-Indianews
UK: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने 4 जुलाई को आम चुनाव कराने का किया आह्वान-Indianews
Bigg Boss OTT 3: अब सलमान खान की जगह अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस को होस्ट, मेकर्स ने दिया बड़ा संकेत-Indianews
Pune Porsche Accident Case: क्या पुणे कार हादसे में नाबालिग आरोपी पर कार्रवाई होनी चाहिए ? जानें लोगों की राय-Indianews
Lok Sabha Election 2024: क्या पीएम मोदी के लिए गाली वाली भाषा का विपक्ष को नुक़सान होगा?, जानें लोगों की राय-Indianews
बिश्केक में स्थिति सामान्य…, भारतीय छात्रों पर लक्षित हमलों के कुछ दिनों बाद भारतीय दूतावास का बयान
ADVERTISEMENT