Hindi News / Entertainment / Actor Siddhant Veer Suryavanshi Passes Away At 46

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया हार्ट अटैक

Siddhaanth Vir Surryavanshi: टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का शुक्रवार यानी आज 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिद्धांत वीर के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे, […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Siddhaanth Vir Surryavanshi: टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का शुक्रवार यानी आज 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिद्धांत वीर के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे, इसी दौरान वो जमीन पर गिर पड़े।

जानकारी के मुताबिक एक्टर को जिम में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। करीब 45 मिनट तक चले हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जब तड़प-तड़प कर जी रही थीं नरगीस, डाक्टर ने भी दे दी थी मर जाने की सलाह, फिर जो हुआ सुन आ जाएगा रोना!

Siddhaanth Vir Surryavanshi Passes Away.

जय भानुशाली ने दी सिद्धांत की मौत की खबर

डॉक्टरों द्वारा सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे भी है। सिद्धांत की मौत की पुष्टि टीवी एक्टर जय भानुशाली ने दी। जय ने कहा, “भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।” जय ने सिद्धांत के निधन पर शोक जताते हुए बताया कि उन्हें भी ये खबर कॉमन दोस्त द्वारा मिली। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया। जय भानुशाली ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा स्टोरी पर सिद्धांत की एक फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है।

राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान को भी आया था हार्ट अटैक

वहीं हाल ही में पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट के दौरान ही हार्ट अटैक आया था। अस्पताल में करीब 45 दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया था। उनसे पहले ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर दीपेश भान की भी वर्कआउट के दौरान मौत हो गई थी। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, टीवी के पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया था।

Tags:

Siddhaanth Vir Surryavanshi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue