Hindi News / Trending / Pathaan Controversy Madhya Pradesh Assembly Speaker Said Watch The Film With Your Daughter Shahrukh

Pathaan Controversy: मध्य प्रदेश असेंबली स्पीकर ने किया 'पठान' का विरोध, कहा- 'अपनी बेटी के साथ फिल्म देखें शाहरुख'

Pathaan Controversy: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ को लेकर खूब बवाल हो रहा है। लोग इस फिल्म का बाहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Pathaan Controversy: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ को लेकर खूब बवाल हो रहा है। लोग इस फिल्म का बाहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका के बिकनी रंग को भगवा कलर के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के असेंबली स्पीकर गिरीश गौतम का बयान सामने आया है।

पैगंबर पर फिल्म बनाने की दी चुनौती 

आपको बता दें कि विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ का विरोध किया है। गिरीश गौतम ने कहा है कि “शाहरुख खान को अपनी बेटी के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए और एक तस्वीर अपलोड करनी चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि वह इसे अपनी बेटी के साथ देख रहे हैं। मैं आपको पैगंबर पर एक ऐसी ही फिल्म बनाने और इसे चलाने की चुनौती देता हूं।”

यहां शादी में मर्दों के आ जाते हैं मजे, पति को छोड़कर गैर पुरुषों के साथ ये काम करती है दुल्हन! दिमाग घुमा देगा ये अजीबोगरीब रिवाज

Pathaan Controversy

नरोत्तम मिश्रा ने दी थी चेतावनी

गिरीश गौतम ने पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र से पहले यह बयान दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग तेज होती जा रही है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका के बिकनी रंग को भगवा कलर के साथ जोड़ा जा रहा है। गौतम से पहले मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर गाने में ड्रेस और सीन्स नहीं बदले गए तो वह राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

विपक्ष ने किया फिल्म का विरोध

जानकारी दे दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है। सुरेश पचौरी ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि “यह हमारे मूल्यों के खिलाफ है।” पचौरी ने कहा कि “यह पठान के बारे में नहीं है, बल्कि परिधान (कपड़े) के बारे में है। भारतीय संस्कृति में, किसी भी महिला को इस तरह के कपड़े पहनने और सार्वजनिक रूप से उस दृश्य को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी, चाहें वह हिंदू, मुस्लिम हो या किसी और धर्म को मानने वाला हो।”

Also Read: Besharam Rang Controversy पर Baahubali निर्माता का बयान आया सामने, एमपी मंत्री पर तंज कसते हुए कहा- ‘बहुत नीचे जा रहे हैं’

Also Read: Vastu Tips: घर में ये पौधे लगाने से होती है बरकत, दूर होती हैं आर्थिक समस्याएं

Tags:

besharam rangBollywood NewsDeepika PadukonePathaanShah Rukh Khanदीपिका पादुकोणपठानबेशर्म रंगशाहरुख खान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue