ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Sara Ali Khan: Kedarnath के इस एरिया में सारा का चॉपर उतारना पड़ा भारी, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

Sara Ali Khan: Kedarnath के इस एरिया में सारा का चॉपर उतारना पड़ा भारी, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 7, 2023, 9:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sara Ali Khan: Kedarnath के इस एरिया में सारा का चॉपर उतारना पड़ा भारी, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

Sara Ali Khan in Kedarnath

India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan in Kedarnath: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का कितना शौक है, इसका अंदाजा तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगा सकते हैं। जब भी उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से समय मिलता है, वो तुरंत ही पहाड़ों पर घूमने निकल जाती हैं। सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसकी पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई थी। बता दें कि सारा अली खान को केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करते कई बार देखा है। 28 अक्टूबर को भी सारा अली खान ‘केदारनाथ’ पहुंची थी, जिनकी फोटोज और वीडियोज उन्होंने शेयर की थी।

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि केदारनाथ दर्शन करने के लिए पहुंची सारा अली खान को उनके हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ में एक वर्जित एरिये में उतार दिया था, जिसकी वजह से इस चॉपर कम्पनी पर केस दर्ज हो गया है।

सारा को वर्जित एरिया में उतारना चॉपर कंपनी को पड़ा भारी

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड में वन विभाग ने वन्‍य संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2022 के अलग-अलग सेक्शन के तहत एक चॉपर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कंपनी पर केस इसलिए किया गया है क्योंकि हेलीकॉप्टर ने एक्‍ट्रेस सारा अली खान को केदारनाथ वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी (केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य) के पाबंदी वाले क्षेत्र में जानबूझकर उतारा था। चॉपर को मदमहेश्वर मंदिर क्षेत्र में लैंड कराया गया था, जो कि एक वर्जित एरिया के अंतर्गत आता है।

सारा अली खान के चॉपर लैंड करने का वीडियो हुआ था शूट

इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, हेली कंपनी के मैनेजर और वो पायलट पर वन्‍यजीव प्रावधान का उल्लंघन करने की वजह से उन पर केस हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान का चॉपर अभ्यारण्य में करीब सुबह 10 बजे लैंड हुआ और शाम 4:35 बजे उसने वापस उड़ान भरी।

वर्जित एरिये में चॉपर लैंड करने का वीडियो शूट करके इनफॉर्मस द्वारा वन विभाग को दिया गया, जिसके बाद कंपनी और पायलट पर केस दर्ज किया गया। नियमों के तहत, अगर किसी चॉपर को प्रोटेक्टेड एरिया में लैंड करवाना है, तो उससे पहले वन अधिकारियों से इसकी परमिशन लेनी पड़ती है।

 

Read Also:

Honey Singh Divorce: हनी सिंह और शालिनी के तलाक को दिल्ली अदालत ने दी मंजूरी, जाने कितने करोड़ में हुआ समझौता (indianews.in)

Sam Bahadur Trailer: ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फील्ड मार्शल बने Vicky Kaushal का दिखा दमदार लुक (indianews.in)

Tags:

KedarnathSara Ali Khansara ali khan newsसारा अली खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT