संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Bajrangi Bhaijaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। भाईजान जिस जगह जाते हैं, वहां फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। ऐसा ही कुछ आलम सलमान के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की शूटिंग के दौरान हुआ। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सलमान खान स्टारर इस फिल्म की शूटिंग को लेकर एक रोचक किस्सा शेयर किया है। निर्देशक ने बताया है कि कैसे दिल्ली में फिल्म की शूटिंग के वक्त 25 हजार लोगों की भीड़ ने पूरी टीम को घेर लिया था और वहां स्थिति काफी खराब हो गई थी।
हाल में बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान ने मैशबल इंडिया को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग को लेकर एक दिलचस्प किस्सा बताया है। उन्होंने कहा, “हम बजरंगी भाईजान की शूटिंग दिल्ली के चांदनी चौक की एक गली में कर रहे थे। हमें इस बात की भनक नहीं थी वहां क्या हो रहा है। इस दौरान हमारे दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी आए और उन्होंने कहा कि क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बाहर क्या स्थिति है। उन्होंने बताया कि करीब 25 हजार लोगों की भीड़ चारो तरफ है, उनको इस बात की खबर है कि आप सलमान खान के साथ यहां शूटिंग कर रहें हैं।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “यहां से सही तरीके से निकल कर बाहर जाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद हमने कुछ नकली कारों का इस्तेमाल किया और उनमें सलमान को छिपाना पड़ा और उन्हें वहां से बाहर निकालने का दूसरा रास्ता खोजना पड़ा। इस तरह से हम लोग फैंस के जनसैलाब से बच सके। इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि सलमान खान का स्टारडम लेबल कितना हाई है।”
Sonam Kapoor-Anand Ahuja के बेटे हैं फिटनेस फ्रीक, दादा-दादी संग रनिंग करते दिखे वायु – India News
सलमान खान के फिल्मी करियर की सबसे शानदार मूवीज में बजरंगी भाईजान का नाम टॉप पर रहता है। कबीर खान की इस मूवी ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इंडिया में नेट इस मूवी ने 320 करोड़ और वर्ल्डवाइड 918 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया था, जिसकी वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.