संबंधित खबरें
VIDEO: युवा पावरलिफ्टर पर गिरा 270 किलो का वजन, Mobile में केद हुई ट्रेनिंग के दौरान दर्दनाक मौत
सास करती थी टॉर्चर, WhatsApp पर बहू ने डॉक्टर से उनके लिए मांगी ऐसी दवा, जानकर उड़ गए सभी के होश
Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग
एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!
Baba Ramdev video: बाबा रामदेव ने लगा दी घोड़े के साथ रेस, वीडियो में बताया अपनी फिटनेस का असली राज
India News (इंडिया न्यूज़), Event Manager on Aditya Narayan Controversy: फेमस सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। लेकिन इन दिनों वो एक विवाद की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, आदित्य नारायण ने हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ फैन का फोन फेंक दिया था, जिसके बाद से सिंगर खूब ट्रोल हो रहे हैं। कॉन्सर्ट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आदित्य नारायण की आलोचना कर रहा है। अब इन सब के बीच इस मुद्दे का दूसरा पक्ष सामने आया है। आदित्य नारायण ने फैन के साथ ऐसा क्यों किया, इस बात का खुलासा हो गया है।
आपको बता दें कि सिंगर आदित्य नारायण का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर अपने एक फैन के पास गए, उसके हाथ पर माइक से मारने लगे, इसके बाद उसका फोन छीनकर दूर फेंक दिया था। आदित्य नारायण का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर छा गया। अब इस मुद्दे पर खुद आदित्य नारायण ने अपना जवाब दिया है।
Event Manager on Aditya Narayan Controversy
एक बातचीत में आदित्य नारायण से उस घटना के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के भिलाई में ‘रूंगटा आर2 कॉलेज’ में एक लाइव कॉन्सर्ट में एक दर्शक के साथ मारपीट की थी। हालांकि, आदित्य ने इस पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह केवल ईश्वर के प्रति जवाबदेह हैं। आदित्य ने कहा, “ईमानदारी से, कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मैं ईश्वर के प्रति जवाबदेह हूं। बस इतना ही है।”
इस मुद्दे पर इवेंट मैनेजर ने कहा कि वो लड़का कॉलेज का नहीं था, कहीं बाहर से आया था। वो लगातार आदित्य नारायण के पैर खींच रहा था। इस पर सिंगर को गुस्सा आ गया। इस घटना के बाद भी शो लगभग 2 घंटों तक चला था, लेकिन वो लड़का सामने नहीं आया। इवेंट मैनेजर के इस बयान के बाद अब दूसरे पक्ष को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
एक्टर, होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण का ये कॉन्सर्ट छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में हुआ था। आदित्य नारायण के कॉन्सर्ट में कई बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस इवेंट के कई वीडियो और फोटोज खूब वायरल हुए थे।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.