Hindi News / Trending / After Suchitras Allegations Shekhar Put Forward His Side Shared Poem Through Social Media Post

Shekhar Kapur: सुचित्रा के आरोपों के बाद शेखर ने सामने रखा अपना पक्ष, सोशल मीडिया पोस्ट से शेयर की कविता

India News (इंडिया न्यूज़), Shekhar Kapur, दिल्ली: अभिनेत्री और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति और फिल्म निर्माता शेखर कपूर का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हाल ही में हुए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ अपनी शादी को असफल बताते हुए उन्हें बेवफा कहा था। इसके साथ ही बॉलीवुड […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Shekhar Kapur, दिल्ली: अभिनेत्री और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति और फिल्म निर्माता शेखर कपूर का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हाल ही में हुए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ अपनी शादी को असफल बताते हुए उन्हें बेवफा कहा था। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को कभी माफ ना करने की बात भी की थी। वहीं अब शेखर ने अपने सेशल मीडिया पर गुप्त पोस्ट कर कहा कि वह केवल एक इंसान है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की साझा

बता दें की सुचित्रा के आरोप लगाने के बाद अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी कविता साझा की है और बताया है कि कैसे वह केवल एक इंसान हैं। कविता में इशारा किया गया है कि शेखर ईर्ष्यालु, आहत, भ्रमित होने की बात कर रहे हैं, क्योंकि आखिरकार वह केवल इंसान हैं। वहीं कविता के एक हिस्से में शेखर ने दयालु, रचनात्मक और आध्यात्मिक होने के बारे में बात भी की है। अंत में वह जीवन में गलतियों से सीखने की बात करते हैं।

Shekhar Kapur: सुचित्रा के आरोपों के बाद शेखर ने सामने रखा अपना पक्ष, सोशल मीडिया पोस्ट से शेयर की कविता

Shekhar Kapur

क्या है शेखर की कविता

अगर शेखर द्वारा पोस्ट की कविता की बता करें तो उन्होंने कविता के जरिए कई बातों को साफ किया है। शेखर ने कविता में लिखा मुझे जलन हो रही है, और लालची, और क्रोधित, और मुझे दुख हुआ, मुझे पसंद है, और मुझे नफरत है, मेरा मतलब अच्छा है, लेकिन हेरफेर, मैं उलझन में हूं, और संदेह से घिर गया, बेशक मैं हूँ, आखिर मैं हूं, सिर्फ मनुष्य, और अभी तक, मैं तरसता हूं, मैं दुखी, मैं आकांक्षा करता हूं, दयालु होना, रचनात्मक होना, संपूर्ण होना, अनंत होना, मैं भी आध्यात्मिक हूं, मैं दो हूँ, लेकिन व्यक्ति को जीवित रहना चाहिए, दूसरे के साथ, करुणा के साथ, क्षमा के साथ, जब तक मैं हूं, केवल एक, लेकिन तब तक, मुझे सीखना चाहिए, दो होना, आखिर मैं हूं, सिर्फ मनुष्य

SaveInsta

ये भी पढ़े: OMG 2 के टीजर पर उठाई गई उंगली, सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

Tags:

Preity ZintaShekhar Kapur

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT