संबंधित खबरें
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरजान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
India News (इंडिया न्यूज़), Anant-Radhika Net Worth, दिल्ली: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्दी अपनी मंगेतर राधिका मरचेंट से शादी रचाने वाले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था। जिसमें 1 मार्च से 8 मार्च तक प्री वेडिंग फंक्शन की जानकारी दी गई थी। वहीं काफी लोगों ये जानने में दिलचस्पी लेते हैं कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की नेटवर्क में कितना फर्क है।
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बात करें तो उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन डिग्री यूएस के ब्राउन यूनिवर्सिटी से हासिल की है। इसके बाद वह मुंबई वापस आकर अपने पापा की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को चला रहे हैं। उनकी संपत्ति की बात की जाए तो 3,44,000 करोड़ कुल संपत्ति उनके पास है।
अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की बात की जाए तो वह बिजनेस वूमेन है और बड़े बिजनेसमैन वीरें मर्चेंट की बेटी है। उनका जन्म गुजरात में हुआ था और उनकी पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन से पूरी हुई है। इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन कंप्लीट की। Anant-Radhika Net Worth
उनकी संपत्ति की बात करें तो ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद मुंबई वापस आई और सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर रियल स्टेट फॉर्म में काम करने लगी, हालांकि राधिका की नेटवर्थ को लेकर अभी तक सही जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनकी संपत्ति 8 से 10 करोड़ के बीच की बताई जाती है। वहीं उनके पिता वीरेन मरचेंट एक जाने माने इंडस्ट्रियल है। जिनके पास 755 करोड़ की संपत्ति है। इसके साथ ही बता दें कि अंबानी की होने वाली बहू को डांसिंग का भी काफी शौक है और वह एक ट्रेन भरतनाट्यम डांसर है।
अंबानी की होने वाली बहू की वेलकम की बात की जाए तो एंटीलिया में राधिका और अनंत की सगाई हुई थी। जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए और जोरो शोरो से यह रस्में निबाई गई वही आप शादी मार्च के महीने में होने की पूरी संभावना है। जिसमें फिर से बॉलीवुड सितारे अपनी पेशकश रखेंगे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.