संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), AB de Villiers Confirms Anushka Sharma Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की प्रेग्नेंसी को लेकर कई महीनों से खबरें चल रही थीं और ये फाइनली लगभग कंफर्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने शनिवार को अपनी लाइव बातचीत में बता दिया कि अनुष्का दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। अपने फैंस के साथ खास बातचीत में क्रिकेटर ने जब से ये बताया है, तब से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस खुशी से उछल रहें हैं।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने शनिवार, 3 फरवरी को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से भारत के बल्लेबाज के हटने के बाद उन्होंने विराट कोहली को कॉल किया। एबी डिविलियर्स ने अपने फैंस को बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ठीक हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहें हैं।
एबी डिविलियर्स ने कहा, “मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं, यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं।” एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, “वह ठीक हैं, वह अच्छा कर रहे हैं। हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए जरूरी हैं। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते। हां, हम उन्हें मिस करते हैं। लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया है।”
Ab De Villiers said – "Virat Kohli and Anushka Sharma expecting their second child, so Virat Kohli is spending his time with his family". (On ABD YT)#viratkohli #anushkasharma pic.twitter.com/XDqx76ZfeX
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) February 3, 2024
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2017 में शादी के बंधन में बंधे। इस स्टार कपल ने इस साल जनवरी में अपनी बेटी वामिका का तीसरा जन्मदिन मनाया। विराट कोहली ने 2021 में परिवार को प्रायोरिटी दी थी क्योंकि कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद घर लौट आए थे। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करने का सोचा है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.