संबंधित खबरें
Allu Arjun से आखिर किस चीज का बदला ले रही हैदराबाद पुलिस? पूछताछ के लिए जारी किया नया फरमान, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आ गया भूचाल
नहीं रहें मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
लौट रहा है 'पाताल लोक' का का राक्षस, फूटी आंख…टूटा हुआ सींघ, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh: मशहूर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने ‘बिग बॉस 13’ में आकर एक खास पहचान हासिल की थी। शो में शामिल होने से पहले आरती सिंह को ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन सलमान खान के शो में शामिल होने के बाद आज उनके पास बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। आरती ने अपना करियर 2007 में शुरू किया था और कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं। चाहे वो अच्छी बहू हो या फिर नेगेटिव किरदार आरती सिंह ने अपना किरदार हमेशा बखूबी निभाया है। इन दिनों आरती सिंह डेली सोप उम्मीद की रोशनी श्रावणी में नजर आ रही हैं।
आरती ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने पैनिक अटैक के बारे में खुलासा किया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन में लिखा कि कई बार ऐसा समय होता है जब आप अकेला और सुन्न महसूस करते हैं। मैं अपने पैनिक अटैक के बारे में बहुत खुली हूं और मैं हाल ही में इस चीज से पीड़ित हुई हूं।
जहां मुझे लगता है कि मैं अकेली हूं और हर दिन मैं उठती हूं और लड़ती हूं। आरती सिंह आगे कहती हैं कि समय के साथ चीजें बदलती हैं और यह ठीक है क्योंकि मैं जानती हूं कि बहुत से लोग इससे गुजरते हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं कोई आपको देख रहा है। हां ऊपर भगवान हैं, और वह ही साहस देता है।
डेली सोप के अलावा एक्ट्रेस द कॉमेडी सर्कस जैसे कई कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं। आरती सिंह पॉपुलर शो बारिश में नजर आईं थी किशोर सेन को गजब की पापुलैरिटी भी मिली थी और एक्ट्रेस को बिग बॉस 13 से खास पहचान मिली थी। इन दिनों आरती सिंह डेली सोप उम्मीद की रोशनी श्रावणी में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Varun Dhawan On Jawan: शाहरुख की जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे वरुण धवन, ट्वीट करते हुए जाहिर की खुशी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.