संबंधित खबरें
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
संभावना सेठ पर टूटा दुखों का पहाड़, खो दिया अजन्मा बच्चा, अभिनेत्री ने रो-रो कर सुनाया दुखड़ा
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor as Ashwatthama: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को लेकर एक बड़ी खबर हाथ लगी है। रिपोर्ट में बताया गया कि शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म में एक पौराणिक किरदार निभाने वाले हैं। शाहिद कपूर अपनी अगली माइथोलॉजिकल मूवी में अश्वथामा का किरदार निभाएंगे। इस बिग बजट बॉलीवुड मूवी को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाने वाला है। मूवी के निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी हैं। मूवी में अश्वथामा के किरदार के लिए शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया है, जिन्होंने ये ऑफर स्वीकार कर लिया है। हालांकि, अभी तक इसका निर्माताओं ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बिग बजट प्रोजेक्ट में एक्टर शाहिद कपूर की एंट्री हो चुकी है। इसके अलावा निर्माताओं ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लॉक कर दी है। मूवी इस वक्त प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं। जबकि, इसकी शूटिंग अगले साल 2024, अगस्त महीने से शुरू होने का अनुमान है। बता दें कि ये कहानी द्रोणाचार्य के बेटे और महान क्षत्रिय अश्वथामा की है, जिसे भगवान शिव ने अमर होने का वरदान मिला था।
इस बारे में एक करीबी सूत्र ने कहा, “वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को इस साल के शुरुआत से ही बना रहें हैं। इस मूवी को विजुएली अपीलिंग बनाने के लिए हैवी वीएफएक्स वर्क पर काम किया जाएगा। ये दर्शकों को ऐसा अनुभव देगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसे ग्लोबल वीएफएक्स टीम से करवाया जाएगा। इस मूवी में भारतीय सिनेमा की दूसरी इंडस्ट्री से भी एक्टर्स की कास्टिंग होगी। शाहिद कपूर ने पहले ही इस फिल्म को साइन कर लिया है। और वो जल्दी ही मूवी के लिए इंटेंस वर्कआउट कर अश्वथामा के किरदार के अनुरुप अपनी बॉडी तैयार करेंगे।”
बता दें कि इसी कहानी पर इससे पहले ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर ने मूवी का ऐलान किया था। इस मूवी को विक्की कौशल के साथ बनाने वाले थे। लेकिन उसके बाद कोरोना काल के बाद ये मूवी ठप्प पड़ गई। कोरोना काल के बाद फिल्ममेकर्स ने इसे दोबारा रिवाइव करनी की कोशिश की लेकिन बजट की वजह से मूवी आगे नहीं बढ़ पाई। इस बीच आदित्य धर अपनी कहानी को लेकर कई मेकर्स के पास गए। लेकिन बजट की वजह से ये मूवी नहीं बन पाई। इस मूवी से विक्की कौशल को हटाने तक की खबर सामने आई थी। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म अभी तक आगे नहीं बढ़ सकी है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.