ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bigg Boss 17: विक्की की मां से नराज हैं अंकिता लोखंडे, पति के सामने जताई नाराजगी

Bigg Boss 17: विक्की की मां से नराज हैं अंकिता लोखंडे, पति के सामने जताई नाराजगी

BY: Babli • LAST UPDATED : January 15, 2024, 11:33 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: विक्की की मां से नराज हैं अंकिता लोखंडे, पति के सामने जताई नाराजगी

Bigg Boss 17

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच गंभीर चर्चा हुई थी। परेशान होकर अंकिता ने अपने पति को बताया कि कैसे उसके पिता ने उसकी मां के फोन करके बुराभला सुनाया हैं। अंकिता के विक्की पर ‘चप्पल फेंकने’ के बाद विक्की के पिता ने अंकिता की मां वंदना लोखंडे को फोन किया था। जिसके बाद अंकिता बताती हैं कि विक्की के पिता ने उसकी मां के काफी बुरा भला सुनाया था। जिसके जवाब में विक्की कुछ नहीं कहते और बस चुपचाप सुनता रहता हैं।

अंकिता लोखंडे ने विक्की के पिता के बारे में क्या कहा?

विक्की के पिता ने वंदना लोखंडे से पूछा था कि क्या वह भी अपने दिवंगत पति – शशिकांत लोखंडे, जिनकी अगस्त 2023 में मृत्यु हो गई – के साथ ऐसा ही व्यवहार करती थीं – जब अंकिता का ‘चप्पल फेंकने’ वाला वीडियो ऑनलाइन साझा किया गया था। अब, अंकिता ने विक्की से कहा है, “मेरी मम्मी को पापा ने फोन किया था। उन्होंने पूछा, ‘आप आपके पति को ऐसी मारती थीं क्या चप्पल जूते फेंक के?’ पापा ने और भी बोला था। उन्होंने कहा, ‘आपकी औकात क्या है’

https://twitter.com/lomlrubi/status/1746584882438971844?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1746584882438971844%7Ctwgr%5E42c1f1dffd4e80b76fd763cec8ac99f52a8d9964%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Ftv%2Fankita-lokhande-mom-vicky-jain-father-aapki-aukat-kya-hai-chappal-bigg-boss-17-101705293985193.html

अंकिता ने आगे कहा, “मैंने विनम्रता से मम्मी को बताया कि वह अकेली हैं, मेरे पापा का हाल ही में निधन हो गया है। मुझे सच में दोषी महसूस हुआ और मैंने उससे माफ़ी मांगी। बाद में मेरी माँ ने बताया कि पापा ने उन्हें और भी बहुत सी बातें बताई थीं। लेकिन मैंने उससे कहा कि वह अभी ये सब बातें सामने न लाए।”

अंकिता के खुलासे पर फैंस ने किया रिएक्ट

एक फैन पेज ने वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “विक्की के पिता ने न केवल यह कहा कि ‘आप अपने पति को भी ऐसी मारती थीं क्या’ बल्कि यह भी कहा था कि ‘आपकी औकात क्या है ‘ और उस महिला के लिए और भी बहुत सारी कठोर बातें, जिसने अभी-अभी अपने पति को खोया है। यह क्रूरता और बेतुकापन है। मैं विकी के पारिवारिक नाटक से बहुत परेशान हूं!!’दुसरे यूजर ने कहा, “वे परेशान कर रहे हैं।”तीसरे ने कहा, “हमने @जैनविक की मां को अंकिता से यह कहते नहीं देखा। तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह झूठ नहीं बोल रही है? अगर @BiggBoss हमें दिखा सकता है ‘आप अपने पति को लत मारती थी’, तो ऐसा क्यों नहीं दिखा सकते हमें ‘औकात’ लाइन दिखाओ? उसे (अंकिता लोखंडे) सहानुभूति हासिल करते हुए देखकर, मैं उस पर भरोसा नहीं करना चाहूंगा।”

 

ये भी पढ़े-

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17India newsIndia News EntertainmentVicky Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT