Hindi News / Entertainment / Bigg Boss 17 Bigg Boss Announces Support For Ankita Lokhande

Bigg Boss 17: बिग बॉस ने Ankita Lokhande को किया सपोर्ट, ऐसे शुरु किया अपना फेवरेटिज़्म गेम

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 17वें सीजन (Bigg Boss 17) का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है। घर में जाने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू-मैं-मैं दिखाई दी। अंदर जाने के बाद भी पहले ही दिन से […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 17वें सीजन (Bigg Boss 17) का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है। घर में जाने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू-मैं-मैं दिखाई दी। अंदर जाने के बाद भी पहले ही दिन से घर में बवाल मचना शुरू हो गया है। अब इसी बीच बिग बॉस ने कुछ ऐसा अनाउंस किया, जिसे सुनकर घरवालों के साथ-साथ व्यूअर्स के भी होश उड़ गए हैं, क्योंकि बिग बॉस के 17 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जो अब होने जा रहा है।

बिग बॉस ने ऐसे शुरु किया अपना फेवरेटिज़्म गेम

आपको बता दें कि कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर घर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लिविंग एरिया में सारे कंटेस्टेंट एकट्ठा हैं, जिनसे बिग बॉस बातें करते नजर आ रहें हैं। तभी बिग बॉस को कहते है, “मेरे सामने हैं अंकिता, ऐश्वर्या, नील, रिंकू लिस्ट लंबी है। टीवी के कई जाने-माने चेहरे हैं, जिनको देखकर आज नहीं तो कल आप घरवाले मुझपर यही इल्जाम लगाने वाले हैं कि अरे अंकिता लोखंडे है इसको तो जाहिर है बिग बॉस फेवर करेंगे ही।”

37 साल  बाद सुनीता-गोविंदा का हुआ तलाक, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande

इसके आगे वीडियो में बिग बॉस ने कहा, “ये इल्जाम आज नहीं तो कल मैं सुनने ही वाला हूं तो ये मसला मैं आज खेल शुरू होने से पहले सॉल्व कर देता हूं। अब से मैं डंके की चोट पर बायस्ड हूं, जो मेरे शो के हित में है, मैं खुलआम वो करूंगा और जो मेरे शो के लिए काम नहीं आएंगे वो मेरे लिए ना के बराबर होंगे। यहां से फेवरेटिज़्म का मेरा खेल शुरू।”

तीन मकानों में बंटा बिग बॉस का घर

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार घर में फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, टीवी स्टार्स ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, जिग्ना वोरा, एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, नाविद सोले, बाबू भैया, सना रईस खान, जिगना वोरा, सोनिया बंसल, खानजादी, तहलका भाई, अभिषेक कुमार, अरुण श्रीकांत माशेट्टी (अचानक भयानक), ईशा मालवीय नजर आ रहे हैं। फिलहाल, घर तीन मकानों में बंटा है जिनका नाम है दिल, दिमाग और दम। ये सभी कंटेस्टेंट तीन अलग-अलग मकानों में बंटे हुए हैं।

 

Read Also: Tejas: नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आई Kangana Ranaut, गरबा लुक में अहमदाबाद में ढाया कहर (indianews.in)

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17Bigg Boss 17 Ankita LokhandeBigg Boss 17 contestantBigg Boss 17 latest UpdateBigg Boss 17 VideoVicky Jainअंकिता लोखंडेबिग बॉस 17बिग बॉस 17 कंटेस्टेंटविक्की जैन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue